गोल्ड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस से बनाएं अपने हर आउटफिट को अट्रैक्टिव, लाइट वेट में पाएं गॉडेस लुक
Advertisement
trendingNow12857960

गोल्ड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस से बनाएं अपने हर आउटफिट को अट्रैक्टिव, लाइट वेट में पाएं गॉडेस लुक

Gold Earrings: आजकल शादीशुदा महिला से लेकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच भी गोल्ड इयररिंग्स पहनने का ट्रेंड जोरों शोरों से वायरल हो रहा है. आज हम आपको गोल्ड इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस के बारे में बताएंगे जो हर महिला के कलेक्शन में जरूर होने चाहिए.

गोल्ड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस से बनाएं अपने हर आउटफिट को अट्रैक्टिव, लाइट वेट में पाएं गॉडेस लुक

Gold Earrings Latest Types: भारत में बहुत सी महिलाएं गोल्ड के गहने पहनना पसंद करती हैं. कई घरों में छोटे बच्चों को भी सोने के इयररिंग्स या कड़े पहनाएं जाते हैं. आजकल कई कॉलेज गोइंग गर्ल्स भी सोने के गहने पहनना पसंद करती हैं. सोने के गहने कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं. इनकी चमक और यूनिक डिजाइन इसे हर ज्वेलरी से अलग बनाती है. बदलते फैशन के इस दौर में बाजार में गोल्ड इयररिंग के कई लेटेस्ट डिजाइंस बाजार में आ गए हैं, जो हर तरह के आउटफिट के साथ बेहद ही खूब जचेंगे. आज हम आपको लेटेस्ट गोल्ड इयररिंग के कुछ ऐसे टाइप्स के बारे में बताएंगे जो आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने के साथ ही आपको एक ट्रेडिशनल टच भी देंगे.
 

स्टड गोल्ड इयररिंग्स
आजकल स्टड गोल्ड इयररिंग्स हर उम्र की महिलाओं के बीच बेहद ही ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. इस तरह के इयररिंग्स काफी लाइटवेट होते हैं, जो डेली वियर के लिए भी परफेक्ट होते हैं. इस तरह के इयररिंग्स कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच भी बेहद ही ज्यादा मशहूर हैं. ये काफी लाइट वेट होते हैं. अगर आपको 2 से 3 ग्राम में सोने के इयररिंग्स चाहिए तो आपके लिए स्टड गोल्ड इयररिंग्स बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे. इसे आप एथनिक वियर के अलावा इंडो वेस्टर्न और वेस्टर्न वियर के साथ भी पहन सकती हैं.
 

गोल्ड सुई धागा इयररिंग्स
सुई धागा इयररिंग्स एलिगेंट लुक देने के साथ ही आपको एक ग्लैमरस टच भी देते हैं. आमतौर पर इस डिजाइंस के इयररिंग्स भी लाइट वेट होते हैं. अगर आप चाहें तो आप सुनार से इसे हैवी डिजाइन में भी बनवा सकती हैं. गोल्ड सुई धागा इयररिंग्स लाइट वेट साड़ी के साथ बेहद ही खूबसूरत लगते हैं. अगर आपको कम बजट और लाइट वेट में रॉयल स्टाइल ज्वेलरी पहनना पसंद है तो आपके लिए गोल्ड सुई धागा इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे.
 

गोल्ड लटकन इयररिंग्स
गोल्ड लटकन इयररिंग्स ने आजकल बाजारों में धूम मचा रखी है. इस तरह के इयररिंग्स महिलाओं से लेकर लड़कियों तक की पहली पसंद बनती जा रहीं हैं. इस तरह के इयररिंग्स कॉलेज गोइंग गर्ल्स अपने फेयरवेल पर कैरी करना पसंद करती हैं, तो वहीं कई शादीशुदा महिलाएं अपने एथनिक लुक को भी इस तरह के इयररिंग्स से कंप्लीट करती हैं.  

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;