Hair Care Tips: बारिश का मौसम आ गया है. बारिश के आते ही चारों तरफ हरियाली नजर आने लगती है और ताजगी का एहसास होता है. बारिश की बूंदें भले ही मन को सुकून देती हों, लेकिन बालों के लिए ये परेशानी का सबब बन जाती हैं.
Trending Photos
Monsoon Hair Care: बारिश के मौसम में बालों से जुड़ी कई तरह की परेशानियां खासकर महिलाओं को सताने लगती हैं. मानसून के मौसम में बालों की देखभाल करना महिलाओं के लिए एक चुनौती भरा काम बन जाता है. इसका कारण यह है कि बरसात के मौसम में बाल चिपचिपे होने लगते हैं. चिपचिपाहट से बचने के लिए आप कितना भी शैंपू कर लें लेकिन दूसरे दिन ही बालों में उमस के कारण फिर से चिपचिपापन और अजीब सी स्मेल आने लगती है. वहीं अगर गलती से बारिश की दो-चार बूंद बालों पर गिर गई तो फिर बाल पूरी तरह से डल हो जाते हैं. इस समस्या से बचने के लिए आपको कुछ आसान से घरेलू उपाय करने होंगे. बालों को शैंपू करने के बाद आप बस एक चम्मच इस चीज का इस्तेमाल करें और फिर आपको बालों की समस्या देखने को नहीं मिलेगी. साथ ही इस असरदार उपाय से घर बैठे पार्लर जैसा हेयर स्पा का असर बालों में देखने को मिलेगा.
हेयर केयर रूटीन
बरसात के दिनों में अगर आप भी चाहती हैं कि बालों से जुड़ी समस्या न हो तो आपको हेयर केयर रूटीन में थोड़ा बदलाव करना चाहिए. इस मौसम में गर्मी-ठंडी की तरह ही एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का प्रयोग न करें. यह आपके बालों को रूखा बना सकता है. इसके साथ ही अगर आप किसी ऐसे हेयर सीरम का इस्तेमाल कर रही हैं तो यह जरूर ध्यान दें कि वह ऑयली न हो, इससे भी बाल चिपचिपे होने लगते हैं. बरसात के दिनों में हेयर क्रीम या वैक्स नहीं लगाना चाहिए.
नींबू का करें प्रयोग
बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए नींबू बहुत ही असरदार होता है. नींबू बालों की चिपचिपाहट दूर कर बालों में साइनिंग लाता है. नींबू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो स्कैल्प को डीप क्लीन करने का काम करता है और बालों चिपचिपाहट की समस्या से छुटकारा दिलाता है. इस उपाय को करने के लिए आपको एक कटोरी में पानी और नींबू का रस मिलाना होगा. बालों को शैंपू करने के बाद आखिरी रिंस के रूप में इस नींबू पानी का इस्तेमाल करें. यह स्कैल्प की एक्सट्रा गंदगी और तेल को हटाकर बालों से चिपचिपाहट दूर करता है.
अलसी के बीज का जेल का कमाल
अलसी के बीज भी बालों की चिपचिपाहट दूर करने में कारगर माना गया है. अलसी के बीज में एंटीऑक्सीडेंट के साथ ही ओमेगा -3, विटामिन और फैटी एसिड मौजूद होता है. जो बालों का टेक्सचर भी सुधारने और उन्हें मजबूत बनाने का काम करते हैं. इसके लिए आपको अलसी का बीज लेकर उसे तब तक उबालना है जब तक वह जेल के फार्म में न बन जाए. इसके बाद जेल को एक कॉटन या किसी कपड़े की सहायता से अलग कर लें. ठंडा होने के बाद हल्के हाथों से पूरे बालों पर अप्लाई करें. यह उपाय इतना असरदार है कि इसका रिजल्ट आपको हैरान कर देगा.
दही से चिपचिपाहट होगी दूर
बालों की साइनिंग हो या मजबूती दोनों के लिए दही काफी अच्छा माना जाता है. दही में प्रोटीन, लैक्टिक एसिड मौजूद होते हैं जो बालों को गहराई से पोषण देते और उन्हें ज्यादा साइनिंग बनाते हैं. इसके लिए आपको दही का प्रयोग अपने बालों पर करना होगा. इसके लिए 5-6 चम्मच दही लें और सीधे स्कैल्प और पूरे बालों पर लगा दें. 20-25 मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें, इसके बाद शैंपू कर लें. इस उपाय से आपके बालों की चिपचिपाहट तो दूर तो होगी ही साथ ही आपके बाल पहले से ज्यादा साइनिंग हो जाएंगे.
अंडे की जर्दी भी है असरदार
अंडे की जर्दी भी मॉनसून में बालों से चिपचिपाहट दूर करने में आपकी सहायता कर सकती है. अंडे की जर्दी में प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा होती है, जो बालों को मजबूत बनाता है और चिपचिपाहट दूर करता है. इसे लगाने के लिए आप 2 से 3 अंडे लें और अंडे की जर्दी निकालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करें. बालों में लगाने के 30 मिनट बाद ठंडे पानी से बालों को धुल लें.
इस बात का रखें ध्यान
इसके साथ ही इस बात का भी जरूर ख्याल रखें कि मॉनसून के समय में जल्दी-जल्दी बालों को नहीं धुलना चाहिए. ऐसा करने से बालों से नमी दूर हो जाती है और ये ड्राई होकर चिपचिपे हो जाते हैं. रूखे और बेजान बालों को बार-बार धोने से कमजोर भी होने लगते हैं, इसलिए बरसात के दिनों में बार बार बालों को धुलने से बचना चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.