Latest Blouse Designs: बहुत सी महिलाएं खूबसूरत साड़ी का भी लुक सिंपल घिसे-पिटे ब्लाउज से बिगाड़ लेती हैं. आजकल कई ऐसे ब्लाउज डिजाइंस ट्रेंड में चल रहे हैं जिससे आपका लुक धांसू बन सकता है. सिंपल साड़ी में भी स्टाइल का तड़का लगाने के लिए आज हम आपके लिए ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस लाएं हैं जो आपको अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं.
Trending Photos
Trending Blouse Designs: एक स्टाइलिश ब्लाउज हर तरह की साड़ी के लुक को निखारने के साथ ही आपको बेहदी ग्लैमरस लुक भी दे सकते हैं. अगर आप साड़ी की शौकीन हैं तो आपके पास ब्लाउज के भी कमाल के कलेक्शन जरूर होने चाहिए. बहुत सी महिलाएं तरह-तरह की साड़ियों के साथ एक ही तरह के सिंपल और बोरिंग ब्लाउज पहनती हैं. एक फैशनेबल ब्लाउज साड़ी को अट्रैक्टिव और खूबसूरत बनाने का काम करता है. आज हम आपके लिए लाएं हैं ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जो आपके देसी लुक में स्टाइल का तड़का लगा देंगे.
डोरी डिजाइन
इस तरह के डोरी डिजाइन वाले ब्लाउज बेहद ही खूबसूरत लगते हैं. इस तरह के ब्लाउज को आप सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं. कॉटन की साड़ियों के साथ भी इस तरह के डोरी डिजाइन वाले ब्लाउज बेहद ही खूब लगते हैं. ये गर्मियों के मौसम के लिए काफी कंफर्टेबल माने जाते हैं.
कट वर्क
सिंपल और बोरिंग साड़ी में भी स्टाइल का तड़का लगाने के लिए आप इस तरह के कट वर्क ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. अगर आपको सिंपल रहना पसंद है तो आपके लिए इस तरह के डिजाइंस बेस्ट रहेंगे. इस तरह के डिजाइंस आपको क्लासी टच देते हैं.
स्टोन वर्क
आजकल स्टोन वर्क ब्लाउज काफी पॉपुलर हो रहे हैं. अगर आप अपने कलेक्शन में गोल्ड या सिल्वर टोन के स्टोन वर्क ब्लाउज शामिल करती हैं तो आप इन्हें किसी भी तरह की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं. ये हर तरह की साड़ी के साथ बेहद खूब जचते हैं.
कॉर्सेट
साड़ी की खूबसूरती में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए आप कॉर्सेट ब्लाउज के ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज हर उम्र की लड़कियों से लेकर महिलाओं तक के बीच बेहद फेमस है. आप इसे बनारसी या सिल्क फैब्रिक में बनवा सकती हैं ये आपको बेहद ही अट्रैक्टिव लुक देंगे.