Advertisement
trendingPhotos2852933
photoDetails1hindi

Gen Z गर्ल्स के लिए काफी ज्यादा ट्रेंडिंग पर हैं ये 5 हेयर स्टाइल, कॉलेज की लड़कियां भी हो जाएंगी आपके फैशन की दीवानी!

Hairstyles For Gen Z Girls:  आजकल Gen Z का जामना है काफी पुराने लोग भी आज के यूथ के हिसाब से जीना पसंद कर रहे हैं. उनकी सोच के साथ-साथ पहनावा तक भी काफी ज्यादा बदल गया है. अगर आप एक कॉलेज गर्ल हैं और बालों को कुछ यूनिक स्टाइल से बनाना चाहते हैं, तो कुछ ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल को आप बना सकती हैं. अगर आप भी कॉलेज में सबसे हटके नजर आना चाहती हैं, तो आज ही फॉलो करें ये 5 ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल.

हाई पोनी टेल हेयर स्टाइल

1/5
हाई पोनी टेल हेयर स्टाइल

आजकल की Gen Z को कॉलेज में इस तरह की हाई पोनी टेल काफी ज्यादा पसंद आती हैं. अगर आप इसको कहीं ऑफिशियल जगह पर बनाकर ले जाना चाहती हैं, तो भी ये काफी ज्यादा बेहतर रहेगा. इसको आप अच्छे से पिनअप करके रबर बैंड के ऊपर से राउंड करते हुए अच्छे से बांध सकते हैं.

वन साइड पार्टीशन हेयर स्टाइल

2/5
वन साइड पार्टीशन हेयर स्टाइल

अगर आपके बाल काफी ज्यादा छोटे हैं और कोई भी हेयर स्टाइल नहीं बन सकता है, तो आप इस तरह का कुछ वन साइड पार्टीशन करके हेयर स्टाइल रख सकते हैं. कॉलेज जानें वाली लड़कियों पर ये खूब अच्छा लगेगा. इस तरह का कुछ बनाकर आप अपने लुक में चार-चांद लगा सकते हैं.

हाई ड्रामेटिक बन हेयर स्टाइल

3/5
हाई ड्रामेटिक बन हेयर स्टाइल

अगर आप बालों को खुला नहीं रखना चाहती हैं, तो इस तरह का कुछ हाई ड्रामेटिक बन हेयर स्टाइल को आप आसानी से बना सकती हैं. इसमें आप आगे से कुछ लेयर को छोड़ दें. इसको बनाना काफी ज्यादा आसानी होता है और इसमें आपका समय ज्यादा भी नहीं जाएगा. स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इसको बना सकती है ये यूनिक हेयर स्टाइल आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है.

मेसी बन हेयर स्टाइल

4/5
मेसी बन हेयर स्टाइल

अगर आप एक बेस्ट हेयर स्टाइल कॉलेज के लिए खोज रही हैं, तो मेसी बन हेयर स्टाइल इस तरह का आप बना सकती हैं. ये आपको पूरे कॉलेज में एलिगेंट और खूबसूरत लुक दे सकता है. इसको आप आसानी से बना सकते हैं और हर कोई आपकी जमकर तारीफ भी करेगा.

ब्रेडेड पोनीटेल हेयर स्टाइल

5/5
ब्रेडेड पोनीटेल हेयर स्टाइल

आप इस तरह का खूबसूरत ब्रेडेड पोनीटेल हेयर स्टाइल को भी आप कॉलेज में बनाकर जा सकती हैं. इसको बनाने से कॉलेज के लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी आपकी दीवानी हो जाएंगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;