Advertisement
trendingPhotos2873508
photoDetails1hindi

अगर नहीं आती मेहंदी लगानी, तो हाथों में लगाएं ये 5 सिंपल-सोबर डिजाइन, पड़ोसन भी करेगी तारीफ!

Simple Mehndi Designs For Beginners:  आजकल भी कई लोग ऐसे हैं जिन लोगों को मेहंदी लगानी बिल्कुल भी नहीं आती है और बाहर जाकर लगाने से कई पैसे और टाइम भी काफी ज्यादा खराब होता है शादियों, त्योहारों या खास मौकों पर लोग अलग-अलग तरह के मेहंदी को लगाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, जिनको मेहंदी लगानी बिल्कुल भी नहीं आती हैं, तो आज आपको बताते हैं कुछ खास मेहंदी के डिजाइन जिनको लगाने से हर कोई आपकी जमकर तारीफ करेगा. 

पत्तियों वाला सिंपल डिजाइन

1/5
पत्तियों वाला सिंपल डिजाइन

अगर आप भी उनमें से एक हैं, जिनको मेहंदी लगानी बिल्कुल भी नहीं आती है या घर पर सीखते तो हैं, लेकिन बना नहीं पाते हैं, तो आप इस तरह से  पत्तियों वाला सिंपल डिजाइन आप हाथों में देख-देखकर लगा सकते हैं.

कमल का सिंबल सिंपल डिजाइन

2/5
कमल का सिंबल सिंपल डिजाइन

अगर आप मेहंदी को अभी-अभी लगाना सीख रहे हैं, तो आप कमल का सिंबल सिंपल डिजाइन भी हाथों में लगा सकते हैं. ये काफी ज्यादा खूबसूरत होती है. उंगलियों पर खूबसूरत बारीक कमल के डिजाइन को आप इस तरह से लगा सकते हैं.

मांडला सिंपल डिजाइन

3/5
मांडला सिंपल डिजाइन

अगर आप 5 मिनट में सिंपल सी मेहंदी के डिजाइन को लगाना चाहते हैं, तो आप इस तरह से मांडला सिंपल डिजाइन को आसानी से लगा सकते हैं.  उंगलियों पर भी सिंपल बेल आप लगा सकते हैं. हाथों को खूबसूरत बनाने में ये काफी मददगार होता है.

 

सिंपल ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन

4/5
सिंपल ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन

आजकल की लड़कियों को सिंपल ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन को लगाना काफी ज्यादा पसंद होता है. ये आपकी खूबसूरती को काफी हद तक बढ़ाने में मददगार होती है. आप इसको आसानी से लगा सकते हैं.

 

सुंदर सा मेहंदी डिजाइन

5/5
सुंदर सा मेहंदी डिजाइन

अगर आप हाथों को खूबसूरत रखना चाहते हैं, तो आप इस तरह का सुंदर सा मेहंदी डिजाइन को आप लगा सकते हैं. इसको लगाने के बाद आपके हाथों की खूबसूरती काफी हद तक बढ़ जाएगी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;