Raksha Bandhan Gen Z Outfits: रक्षा बंधन पर कई लड़कियां ट्रेडिशनल वियर कैरी करना पसंद करती हैं. बहुत सी लड़कियों को समझ नहीं आता कि वो रक्षा बंधन पर किस तरह के कपड़े पहने जो उन्हें मॉडर्न के साथ स्टाइलिश लुक भी दे सके. आज हम आपको कुछ ऐसे इंडो वेस्टर्न वियर लुक्स के बारे में बताएंगे जो Gen Z के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
Trending Photos
Raksha Bandhan Indo Western Look: रक्षा बंधन के मौके पर बहनें अपने भाइयों को राखी तो बांधती ही हैं पर साथ ही तरह-तरह के कपड़े और गहने भी कैरी करती हैं. आजकल फैशन के इस बदलते दौर में बहुत सी लड़कियों को समझ नहीं आता कि वो कैसे कपड़े पहने. बहुत सी लड़कियां ट्रेडिशनल अटायर तो कैरी करना चाहती हैं पर एक मॉडर्न और स्टाइलिश टच के साथ. आज हम आपको रक्षा बंधन के लिए इंडो वेस्टर्न वियर के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बताएंगे जो कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर शादीशुदा महिलाओं तक के लिए परफेक्ट रहेंगे.
एथनिक जंपसूट
आजकल एथनिक जंपसूट बेहद ट्रेंड में चल रहें हैं. सिल्क या बनारसी कपड़े से बना हुआ ये जंपसूट रक्षा बंधन के मौके के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा. इसके साथ आप नो मेकअप लुक और मिनिमल डिजाइन वाले इयररिंग कैरी कर के अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं. इस तरह के जंपसूट के साथ मैसी बन हेयर स्टाइल बेहद ही खूब जचेंगे.
क्रॉप टॉप विद स्कर्ट एंड लॉन्ग श्रग
आजकल के जेनरेशन की लड़कियों के बीच क्रॉप टॉप विद स्कर्ट एंड लॉन्ग श्रग काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं. ये आपको ट्रेडिशनल टच देने के साथ ही एक मॉडर्न टच भी देते हैं. अगर आपको इसके साथ क्रॉप टॉप कैरी नहीं करना है तो आप इसके साथ कॉर्सेट टॉप भी पहन सकती हैं.
फ्लेयर्ड पैंट्स एंड शॉर्ट कुर्ती
रक्षा बंधन के मौके पर आप चटकीले रंग के फ्लेयर्ड पैंट्स एंड शार्ट कुर्ती के सेट कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप हैवी झुमके, हाथों में कांच की चूड़ियां और हाफ कर्ल किए हुए खुले बाल रख कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं. ध्यान रहे कि मेकअप ज्यादा हैवी ना हो वरना आपका लुक खराब हो सकता है.
एथनिक गाउन
सिल्क, बनारसी, बांधनी या चंदेरी कपड़े से बनने वाले एथनिक गाउन रक्षा बंधन के मौके पर आपके ट्रेडिशनल लुक को निखार कर आपको बेहद एलिगेंट टच देंगे. इस तरह के गाउन के साथ आप सिंपल इयररिंग और ब्रेसलेट कैरी कर सकती हैं. इस तरह के गाउन के साथ आप हैवी वर्क वाले जैकेट भी पहन सकती हैं.