Raksha Bandhan Songs: रक्षा बंधन को भाई बहन के खूबसूरत रिश्ते का प्रतीक माना जाता है. बहनें इस दिन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं और उन्हें राखी बांधती हैं. इस दिन बहुत से लोग अपने भाई बहन को डेडीकेट करने के लिए गानों की तलाश में रहते हैं. आज हम आपको उन गानों के बारे में बताएंगे जिसे आप इस रक्षा बंधन पर अपने भाई-बहनों को डेडिकेट कर सकते हैं.
Trending Photos
Raksha Bandhan Song List: रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार और अटूट बंधन को बखूबी दर्शाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को रेशम की डोर यानी राखी बांध कर भाई के लंबे उम्र और खुशहाली की दुआ करती है. बहुत से लोग इस दिन अपने भाई बहनों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो लगाते हैं. बहुत से लोग इन फोटोज के साथ लगाने के लिए प्यारे गानों की तलाश में रहते हैं जिससे उनके इमोशंस बखूबी बयां हो सके. आज हम आपको कुछ ऐसी ही गानों के बारे में बताएंगे जिसे आप रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई और बहनों को डेडिकेट कर सकते हैं.
तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है..
सोनू निगम की दिलकश आवाज में गाया हुआ ये गाना आप इस रक्षा बंधन के मौके पर अपने सिबलिंग्स को डेडिकेट कर सकते हैं. आप सोशल मीडिया पर भी रक्षा बंधन की फोटोज के साथ इस गाने के बोल पोस्ट कर सकते हैं. ये गाना बेहद ही खूबसूरती से इमोशंस को एक्सप्रेस करता है.
धागों से बांधा..
अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की बेहतरीन आवाज इस गानें को और भी खास बना देती है. ये गाना आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है. रक्षा बंधन के मौके पर बहुत से लोग इस गाने के माध्यम से अपनी बहनों को अपने प्यार, विश्वास और केयर का एहसास दिलाते हैं.
फूलो का तारो का सबका कहना है..
चाहे कितने भी साल गुजर जाए पर ये गाना हर साल ही रक्षा बंधन के मौके पर बेहद ही ज्यादा ट्रेंड में रहता है. इस गानें में भाई अपनी बहन को उसकी अहमियत बताने की कोशिश करता है. इस गाने को आज भी लोगों का उतना ही प्यार मिलता है जितना कई सालों पहले मिला था.
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना..
साल 1959 में आया हुआ ये गाना आज भी उतना ही पसंद किया जाता है जितना इसे पुराने जमाने में पसंद किया गया था. रक्षा बंधन के मौके पर आप ये गाना अपने प्यारे भाई के लिए गा सकती हैं. ऐसा करने से आपके भाई खुशी से झूम उठेंगे.