Bengaluru Viral Video: कर्नाटक से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेंगलुरु की एक डॉक्टर अपनी बुजुर्ग सास-ससुर के साथ मारपीट करती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है. बुजुर्ग दंपति की शिकायत पर अनपूर्णेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन में डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Trending Photos
Karnataka Viral Video: बेंगलुरु में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर बहू ने अपने बेटे-बेटी के साथ मिलकर अपने बुजुर्ग ससुर-सास को बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 80 वर्षीय ससुर और उनकी बीमार पत्नी पर किए गए अत्याचार साफ नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर लोग गुस्से में हैं और महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बुजुर्गों पर कहर बनकर टूटी बहू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 10 मार्च की रात करीब 8:30 बजे हुई. 80 वर्षीय जे. नरसिमैया जो एक दिल के मरीज हैं और उनकी कैंसर सर्वाइवर पत्नी अपने घर में थे, जब प्रियदर्शिनी अपने बेटे-बेटी के साथ वहां पहुंची. पहले तीखी बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रियदर्शिनी अपनी सास को बालों से घसीट रही है, जबकि उसकी बेटी बुजुर्ग दंपति को लात मार रही है.
ये भी पढ़ें: Quiz: चीनी को संस्कृत में क्या कहते हैं? नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप!
कोर्ट ऑर्डर का भी नहीं रखा सम्मान
सोशल मीडिया पोस्ट्स के अनुसार, प्रियदर्शिनी के गलत व्यवहार के चलते ससुर-सास पिछले 10 सालों से उससे अलग रह रहे थे. उन्होंने अदालत से अपने लिए सुरक्षा भी ली थी, लेकिन इसके बावजूद प्रियदर्शिनी जबरन उनके घर में घुस आई और हमला कर दिया.
Daughter-in-law beating up mother-in-law who is a cancer survivor & father-in-law who is a heart patient. This lady is a doctor apparently. Situation of elderly in this country is really sad.
Please take action @DCPWestBCP @AcpKengeri @apnagarpspic.twitter.com/soML8GPSdh
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) March 13, 2025
पुलिस ने दर्ज किया केस, सख्त कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रियदर्शिनी और उसके बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जिनमें मारपीट, धमकी देना, जबरन घुसपैठ और गाली-गलौच जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.