Cycle Pollution Challan Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बूढ़े चाचा एक शख्स की सारी रंगबाजी को कुछ देर में उड़ा देते हैं. आइए वीडियो देखते हैं.
Trending Photos
Cycle Pollution Challan Viral Video: आपने अक्सर देखा होगा कि लोग सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के लिए तरह-तरह की वीडियो को बनाकर साझा करते रहते हैं. बात करें इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म की तो इस पर कई ऐसी रील देखने को मिलती है जिसमें आते-जाते लोगों से लोग मजे लेते नजर आते हैं और कुछ लोगों के लिए मजा लेना भारी भी पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ जब उसने साइकिल पर सवार एक बूढ़े शख्स से मजे लेने का सोचा और चाचा को रोक कर चालान की मांग करने लगा. शख्स ने साइकिल से प्रदूषण हो रहा है कह कर चालान काटना चाहा लेकिन उसके लिए ही भारी पड़ गया.
कुछ देर में सारी रंगबाजी गायब
एक साइकल पर बैठे बूढ़े शख्स के पास एक बंदा आता है और अचानक कहने लगता है कि कागज दिखाइए, इस पर बूढ़े चाचा कहते हैं कि रंगबाजी करते हैं, कितने रंगबाज को हम भेज दिए अपनी उम्र में, हम देख रहे हैं, ऐसे-ऐसे, जब हम जवान थे तो कितने रंगबाज को हम भेज दिए, हां, पहले आप समझ लीजिए मेरा घर यही नजदीक में है, खाली हेलो करेंगे ना तो रंगबाजी ही रुक जाएगा. आईडी कार्ड और आईडी कार्ड कहां रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने किसी भी कार्ड को मानने से इनकार किया. आगे शख्स ने कहा कि साइकिल प्रदूषण छोड़ रही है जिस पर चाचा बोले कि साइकिल कहां से प्रदूषण छोड़ रही है, न पेट्रोल है, न डीजल है, न कुछ है.
रोड टैक्स भरते हैं...
शख्स ने आगे पूछा कि रोड टैक्स भरते हैं आप जिस पर बूढ़े चाचा बोले कि हां, रोड टैक्स भरते हैं. इसके बाद बाइक से जा रहे दो लोगों को चाचा रोकर बोलते हैं कि देखिए ये कितना बड़ा रंगबाज है, कहता है साइकिल प्रदूषण छोड़ रही है. टैक्स मांग रहा है साइकिल का. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग चाचा की तारीफ करते दिख रहे हैं.
कमेंट सेक्शन में क्या-क्या कहा गया?
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोगों द्वारा काफी कमेंट भी किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ‘Cycle के चका में से गर्दा उड़ता है चाचा...’ दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘Uncle be like--- मैं अगर सुना दूं जवानी के किस्से तो तेरे जैसे लौंडे मेरे पांव दबाने लग जाय’ तीसरे यूजर ने लिखा कि ‘लड़का का हवा निकल गया, डर से’ इस वीडियो पर अभी तक 144,448 लाइक देखे गए हैं. लोगों ने बूढ़े शख्स के जवाब को काफी पसंद किया है.