Bike Stunt Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में स्टंटमैन ने बाइक से चार खतरनाक स्टंट किए, जिसमें वह कभी हवा में बाइक उड़ाता दिखता है तो कभी बिना पहिए के बाइक चलाता है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
Trending Photos
Bike Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्टंटमैन बाइक से ऐसे-ऐसे खतरनाक करतब करता दिख रहा है कि लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं. ये वीडियो दर्शकों के लिए जितना रोमांचक है, उतना ही खतरनाक भी. इसमें बाइक सड़क पर नहीं, बल्कि हवा में उड़ती नजर आती है. एक ही क्लिप में चार स्टंट है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
हवा में उड़ती बाइक पर दिखाए ऐसे स्टंट कि...
वीडियो की शुरुआत होती है एक बाइक से, जिस पर तीन लोग बैठे हुए हैं. इनमें से एक शख्स चलती बाइक पर खड़ा होने की कोशिश करता है, लेकिन तभी उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और तीनों लोग धड़ाम से सड़क पर गिर पड़ते हैं. फिर दूसरे सीन में एक स्कूटी सवार नजर आता है, जो स्कूटी का अगला पहिया उठाने की कोशिश करता है. जैसे ही वह ट्रिक करता है, स्कूटी का संतुलन बिगड़ जाता है और वो जोर से गिर जाता है. आगे एक ऐसा सीन दिखाया गया है, जिसमें एक आदमी ऐसी बाइक चला रहा है जिसके आगे का पहिया ही नहीं है. लोग हैरान रह जाते हैं कि आखिर ये कैसे मुमकिन है. लेकिन जैसे ही वह स्टंट करने की कोशिश करता है, फिर गिरता है धड़ाम से. फिर एक और शख्स बाइक को हवा में उड़ाने की कोशिश करता है. कुछ सेकंड तक सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है कि बाइक समेत वह भी जमीन पर गिर पड़ता है. ये सीन इतना अचानक होता है कि देखने वाले चौंक जाते हैं.
म्हारे छोरे छोरियों ते कम है के pic.twitter.com/6jFk5CSxEg
— महादेव(@kedarholic) June 2, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @kedarholic नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक लाखों बार से अधिक देखा जा चुका है. जबकि कई लोग इसे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ये तो फिल्म से भी ज्यादा खतरनाक है", वही एक अन्य यूजर ने लिखा, "स्टंटमैन को सलाम." जबकि कई लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसे स्टंट्स को देखकर कोई भी बिना प्रैक्टिस किए ट्राय न करे.