बेडरूम में खेल रहा था बच्चा, अचानक कील में फस गई शर्ट की कॉलर और फिर...
Advertisement
trendingNow12817641

बेडरूम में खेल रहा था बच्चा, अचानक कील में फस गई शर्ट की कॉलर और फिर...

Kerala News: केरल के मलप्पुरम में एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल 11 साल का बच्चा घर में खेल रहा था और अचानक से दीवार में लगी एक कील में बच्चे की शर्ट की कॉलर फंस गई. इससे दम घुटकर बच्चे की मौत हो गई.   

Kerala news
Kerala news

दीवार में लगी एक छोटी सी कील भी मौत का कारण बन सकती है. दरअसल केरल के मलप्पुरम जिले से एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है. एक 11 साल का बच्चा स्कूल से छुट्टी के बाद घर में ही खेल रहा था, लेकिन अचानक उसकी आवाज हमेशा के लिए शांत हो गई. दरअसल 11 साल का ध्वनीत खेलते-खेलते दीवार में लगी एक कील की तरफ चला गया और इसके बाद उसकी शर्ट की कॉलर उसमें फंस गई और ध्वनीत की जान चली गई. 

खेलते वक्त हो गया हादसा
दरअसल हर रोज की तरह ध्वनीत अपने घर में खेल रहा था. खेलते-खेलते उसकी शर्ट की कॉलर बैडरूम की दीवार में लगी एक कील में फंस गई. इसके बाद उसने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन कॉलर कील में पूरी तरह फंस गई. इसके बाद कॉलर गर्दन के पास कस गई. वह मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने भी लगा. 

पिता के पहुंचने से पहले ही हालत हो गई खराब
ध्वनीत जब मदद के लिए चिल्लाया तो सके पापा मणिकंदन दौड़कर कमरे में पहुंच गए. हालांकि तब तक बच्चे की हालत बहुत खराब हो चुकी थी. जब उसके पापा कमरे में पहुंचे तो बेटा दीवार के पास खड़ा है और उसकी शर्ट पूरी तरह से कील में फंसी हुई थी. उसकी आवाज भी बंद हो चुकी थी. इसके बाद उसके पिता उसे तुरंत अस्पताल ले गए. 

बदले अस्पताल
ध्वनीत की जान बचाने के लिए पिता ने हर संभव कोशिश करके देखी, लेकिन वह उसे बचा नहीं सके. पिता मणिकंदन ने अपने बच्चे को पहले तिरूर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन हालत में सुधार होने की जगह काफी बिगड़ गई. इसके बाद उसे कोझिकोड के मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, लेकिन वहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ और डॉक्टर ने ध्वनीत को मृत घोषित कर दिया. 

परिवार में मातम
बच्चे की मौत से उसके पूरे परिवार में मातम पसर गया. एक हंसता खेलता बच्चा हमेशा के लिए शांत हो गया. बेटे की मौत से मां दिव्या सदमे में है. पिता मणिकंदन ने बताया कि उन्होंने उसे खोने से उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया है. ध्वनिथ के स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने उसे श्रद्धांजलि अर्पित की. 

Trending news

;