मंगलसूत्र पहनाने से पहले दूल्हे ने दुल्हन से पूछा ऐसा सवाल, फूट-फूट कर रो पड़ी लड़की , Viral हुआ इमोशनल पल!
Advertisement
trendingNow12820102

मंगलसूत्र पहनाने से पहले दूल्हे ने दुल्हन से पूछा ऐसा सवाल, फूट-फूट कर रो पड़ी लड़की , Viral हुआ इमोशनल पल!

Dulha Dulhan Ka Emotional Video: एक शादी में दूल्हे ने मंगलसूत्र पहनाने से पहले दुल्हन से इजाजत मांगी, जिससे दुल्हन भावुक होकर रो पड़ी. यह इमोशनल पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने दूल्हे की तारीफ करते हुए इसे सच्चे प्यार और सम्मान की मिसाल बताया.

 

मंगलसूत्र पहनाने से पहले दूल्हे ने दुल्हन से पूछा ऐसा सवाल, फूट-फूट कर रो पड़ी लड़की , Viral हुआ इमोशनल पल!

 Emotional Video: शादी दो लोगों का नहीं, दो दिलों और दो परिवारों का मिलन होती है. इस पवित्र बंधन में अगर प्यार और इज्जत शामिल हो जाए, तो यह रिश्ता और भी खूबसूरत बन जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लाखों लोगों की आंखें नम हो गईं.

fallback

शादी में दूल्हे ने पूछा ऐसा सवाल कि दुल्हन लगी रोने

इस वायरल वीडियो में एक दूल्हा और दुल्हन शादी के मंडप में बैठे हुए हैं. मंगलसूत्र पहनाने की रस्म चल रही होती है. पंडित जी दूल्हे को मंगलसूत्र देते हैं और सभी लोग इंतजार कर रहे होते हैं कि अब वह दुल्हन के गले में इसे पहनाएगा. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जो शायद किसी ने सोचा भी नहीं था. इसके बाद दूल्हा मंगलसूत्र हाथ में लेकर रुक जाता है. वह दुल्हन की आंखों में देखकर बेहद प्यार से इशारे में पूछता है कि  “क्या मैं तुम्हें ये मंगलसूत्र पहना सकता हूं? क्या तुम तैयार हो मेरी जीवनसाथी बनने के लिए?”

इसके बाद दुल्हन दूल्हे का सवाल सुनकर पहले तो कुछ पल के लिए चौंक जाती है. लेकिन तुरंत ही उसकी आंखें भर आती हैं. वह इमोशनल हो जाती है और मंडप में ही फूट-फूट कर रोने लगती है. उसकी आंखों से बहते आंसू खुशी और सम्मान के होते हैं. वह मुस्कुराते हुए ‘हां’ कहती है और फिर दूल्हा बड़े ही स्नेह से उसे मंगलसूत्र पहना देता है. यह पल इतना खास और भावुक होता है कि वहां मौजूद लोग भी तालियां बजाने और भावुक होने से खुद को रोक नहीं पाते.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Kumar (@raju_suba_)

सोशल मीडिया पर बंपर वायरल हुआ वीडियो 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर raju_suba_ अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 1 करोड़ 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 7 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, “ये देखकर रोना आ गया, आज भी ऐसे लड़के हैं जो लड़की की मर्ज़ी को अहमियत देते हैं.” दूसरे ने लिखा, “भाई तूने लड़की का ही नहीं, हम सबका दिल जीत लिया.” वहीं कई यूजर्स इसे "सच्चे प्यार और सम्मान का उदाहरण" बता रहे हैं.

Trending news

;