Trending Photos
Southwest Airlines Flight: पिछले हफ्ते 25 जुलाई को अमेरिका में एक डरावना हादसा होते-होते बचा. साउथवेस्ट एयरलाइंस की 'फ्लाइट 1496' में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे. प्लेन अचानक हवा में 475 फीट (लगभग 145 मीटर) नीचे गिरने लगी. यह खतरनाक गोता इसलिए लगाया गया ताकि विमान की टक्कर पास उड़ रहे फाइटर जेट से न हो. इस अचानक झटके से कई यात्री अपनी सीटों से उछलकर छत से टकरा गए.
क्या हुआ था 'फ्लाइट 1496' में?
यह फ्लाइट कैलिफोर्निया के बर्बैंक से लास वेगास जा रही थी. उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान का ट्रैफिक कोलिजन अलर्ट सिस्टम (TCAS) बजने लगा. पायलट को तुरंत इमरजेंसी मैन्युवर करना पड़ा, यानी विमान को तेजी से नीचे गिराना पड़ा. 14,100 फीट से विमान सिर्फ 13,625 फीट की ऊंचाई पर आ गया. इस घटना में दो फ्लाइट अटेंडेंट घायल हो गए.
कैसा था यात्रियों का डरावना अनुभव?
अमेरिकी स्टैंडअप कॉमेडियन जिम्मी डोर भी इस फ्लाइट में मौजूद थे. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “हम में से कई लोग सीट से उछलकर छत से टकरा गए. पायलट ने कहा कि उनका कोलिजन अलार्म बज गया था और हमें टक्कर से बचने के लिए अचानक नीचे जाना पड़ा."
this is a video representation of what happened: https://t.co/nBnclh4suh
— Jimmy Dore (@jimmy_dore) July 26, 2025
Close Call Near Burbank
On Friday (25), Southwest Flight #WN1496 out of Hollywood Burbank rapidly descended 475 ft to avoid a nearby Hawker Hunter jet (N335AX), according to tracking data.
Dropped from 14,100 ft to 13,625 ft just 6 mins after takeoff.
Data:… pic.twitter.com/Ojzv8Paj0X
— AirNav Radar (@AirNavRadar) July 25, 2025
क्या यात्रियों को आईं गंभीर चोटें?
अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बयान जारी कर कहा है कि इस घटना की जांच की जा रही है. साउथवेस्ट एयरलाइंस ने भी पुष्टि की कि उनके क्रू को दो बार ट्रैफिक अलर्ट मिला था, जिसके चलते पायलट को तेजी से ऊपर-नीचे मैन्युवर करना पड़ा. फ्लाइट सुरक्षित रूप से लास वेगास पहुंच गई और वहां लैंड कर गई. यात्रियों को चोट नहीं आई, लेकिन घायल अटेंडेंट्स का इलाज चल रहा है.
कौन सा विमान था पास में?
फ्लाइटअवेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, पास में उड़ान भर रहा विमान एक प्राइवेट हॉकर्स हंटर Mk 58 फाइटर जेट था. इस खतरनाक घटना ने एक बार फिर अमेरिकी एविएशन सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ महीने पहले पोटोमैक नदी के ऊपर एक अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट और अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर की हवा में टक्कर हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे में 67 लोगों की मौत हुई थी. ऐसे मामले बार-बार सामने आ रहे हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है.
FAQs
1. फ्लाइट अचानक क्यों गिरी?
पायलट को फाइटर जेट से टक्कर बचाने के लिए विमान को 475 फीट नीचे लाना पड़ा.
2. क्या कोई यात्री घायल हुआ?
यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन दो फ्लाइट अटेंडेंट घायल हुए.
3. जांच कौन कर रहा है?
FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) इस घटना की जांच कर रही है.