Trending Photos
India Metro: एक जर्मन व्लॉगर एलेक्स वेल्डर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने भारत की मेट्रो सिस्टम की तारीफ की और कहा कि यह वेस्टर्न यूरोप के कुछ ट्रांसपोर्ट सिस्टम से भी बेहतर है. एलेक्स ने अपने 70,000 से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ यह वीडियो शेयर किया. उन्होंने दिल्ली और आगरा की मेट्रो को कुशल, साफ-सुथरा और आधुनिक बताया. उनका कहना है कि भारत की मेट्रो ने उनकी उम्मीदों को पार कर दिया.
पहले थी गलत धारणा
एलेक्स ने बताया कि भारत आने से पहले उनके मन में गलत धारणाएं थीं. उन्हें लगता था कि यहां का ट्रांसपोर्ट सिस्टम पुराना होगा, बसें खराब होंगी और टुक-टुक का शोर होगा. लेकिन भारत आने के बाद उनकी सोच बदल गई. उन्होंने लिखा, "मुझे नहीं पता था कि दिल्ली और आगरा जैसे शहरों में इतना अच्छा मेट्रो सिस्टम है." एलेक्स ने दिल्ली मेट्रो की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स हैं, फोन चार्ज करने के लिए प्लग हैं और महिलाओं व बुजुर्गों के लिए खास सीटें हैं.
उनका कहना है कि ये चीजें उन्हें साउथ कोरिया, जापान और चीन में दिखी थीं, लेकिन भारत में देखकर हैरानी हुई. एलेक्स साउथ दिल्ली में रुके थे और उन्हें ज्यादातर समय मेट्रो में सीट मिली, बशर्ते वे भीड़-भाड़ वाले समय और पर्यटन स्थलों से दूर रहें.
विदेशी देशों से तुलना
एलेक्स ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में वो सुविधाएं हैं जो दुनिया के बड़े देशों में मिलती हैं. उन्होंने बताया कि साफ-सफाई, आधुनिक ढांचा और बेहतर व्यवस्था ने उन्हें प्रभावित किया. उनका कहना है कि भारत का यह पहलू देखकर वे हैरान हैं कि बाकी विदेशी पर्यटक और कंटेंट क्रिएटर्स ने इसे दुनिया को क्यों नहीं दिखाया. एलेक्स का वीडियो अब तक 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं.
लोगों का कहना है कि पश्चिमी देश अभी भी भारत की तरक्की को कम समझते हैं. एक यूजर ने लिखा, "जब आप घूमते हैं, तो वेस्टर्न प्रमोशन की सच्चाई पता चलती है." दूसरे ने कहा, "यहां नशेड़ी नहीं, गंदगी नहीं, सब साफ और अच्छी कनेक्टिविटी है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "दिल्ली मेट्रो लंदन की ट्यूब से कहीं बेहतर है."
भारत की नई तस्वीर
एलेक्स का यह वीडियो भारत की बदलती तस्वीर को दिखाता है. जहां पहले लोग भारत को पुराने ट्रांसपोर्ट और भीड़-भाड़ से जोड़ते थे, वहीं अब मेट्रो सिस्टम जैसे आधुनिक ढांचे उनकी सोच बदल रहे हैं. लोगों ने भी कमेंट्स में कहा कि भारत में साफ-सफाई और सुविधाओं का स्तर अब दुनिया के बड़े शहरों जैसा है. एलेक्स का मानना है कि भारत का यह सकारात्मक पहलू दुनिया को और दिखना चाहिए. उनका वीडियो न सिर्फ वायरल हुआ, बल्कि इसने भारत की प्रगति को भी सामने लाया.