WATCH: ढोल की पहली थाप पड़ते ही जमीन पर लोट-लोटकर नाचने लगीं महिलाएं, Video देख लोग बोले- ये है असली देसी स्वैग
Advertisement
trendingNow12781769

WATCH: ढोल की पहली थाप पड़ते ही जमीन पर लोट-लोटकर नाचने लगीं महिलाएं, Video देख लोग बोले- ये है असली देसी स्वैग

Girls Dance Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तीन लड़कियों ने ढोल की थाप पर ऐसा जोशीला डांस किया कि देखने वाले हैरान रह गए. वे जमीन पर लोट-लोटकर नाचीं, जिससे माहौल में जोश भर गया. वीडियो पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

WATCH: ढोल की पहली थाप पड़ते ही जमीन पर लोट-लोटकर नाचने लगीं महिलाएं, Video देख लोग बोले- ये है असली देसी स्वैग

Dance Viral Video: भारत में किसी भी खुशी के मौके पर ढोल की थाप माहौल में अलग ही जोश भर देती है. शादी हो या कोई उत्सव, ढोल बजते ही लोगों के कदम अपने आप थिरकने लगते हैं. ऐसी ही एक जबरदस्त झलक हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखने को मिली, जिसमें तीन लड़कियों ने ढोल की थाप पर ऐसा ज़बरदस्त डांस किया कि देखने वाले हैरान रह गए.

ढोल बजते ही जमीन पर लोट-लोटकर नाचने लगीं महिलाएं

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @deepaksing1695 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख  वीडियो में देखा जा सकजा चुका है. जबकि हजारों से ज्यादा लोग इसे पसंद किए हैं.वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ढोल बजना शुरू होता है, दो लड़कियां आगे आती हैं और जोश में भरकर जमीन पर लोट-लोटकर डांस करने लगती हैं. उनकी एनर्जी, एक्सप्रेशन और पूरे शरीर से झूमते अंदाज़ ने वहां मौजूद हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया.

 इसके बाद दोनों लड़कियों के डांस से माहौल में ऐसा धमाल मचा कि हर कोई तालियां बजाने और नाचने लगा. तभी तीसरी लड़की की एंट्री होती है, जो आते ही सब पर भारी पड़ जाती है। उसका डांस स्टाइल, एक्सप्रेशन और जोश इतना जबरदस्त था कि पूरा ध्यान उसी पर टिक गया. वह भी जमीन पर लेट-लेटकर, उछलते हुए और ताल के साथ कदम मिलाते हुए डांस करती है. तीनों का तालमेल और ऊर्जा इतना शानदार था कि देखने वाले दंग रह गए. वहीं, आसपास खड़े लोग तालियां बजाकर लड़कियों का हौसला बढ़ा रहे हैं. हर कोई इन तीनों की तारीफ करता दिख रहा है.

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 

वीडियो वायरल होते ही लोग मजेदार प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिए.  एक यूजर ने लिखा, “इन महिलाओं ने तो अपने डांस से तूफान ला दिया.” दूसरे ने लिखा, “ढोल की थाप सुनकर कोई कैसे न नाचे? यह है असली भारतीय नारियों का जोश.” वहीं, एक अन्य ने कहा, “ये तीनों तो बड़ी ही खतरनाक लेवल पर डांस कर रही हैं.”

Trending news

;