Viral Video : आज के समय में जहां ईमानदारी कम देखने को मिलती है, वहीं मुंबई के एक ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की. उसके नेक व्यवहार ने लोगों का दिल छू लिया और सोशल मीडिया पर खूब सराहना बटोरी. यह घटना दिखाती है कि समाज में आज भी सच्चे और भरोसेमंद लोग मौजूद हैं.
Trending Photos
Viral News : आज के दौर में जहां ईमानदारी धीरे-धीरे दुर्लभ होती जा रही है, वहीं मुंबई के एक ऑटो ड्राइवर ने अपने नेक काम से लोगों का दिल जीत लिया. यह कहानी न सिर्फ इंसानियत की मिसाल है, बल्कि यह भी साबित करती है कि हमारे समाज में अब भी सच्चे और ईमानदार लोग मौजूद हैं.
पहले भी हो चुके ऑटोवाले से ठगी का शिकार!
हाल ही में रेडिट पर @Electronic-While998 नाम के एक यूजर ने अपने साथ हुए एक अनुभव को शेयर किया. उन्होंने बताया कि मुंबई में अपने पहले ही दिन, जब वे जुहू बीच से विले पार्ले स्टेशन तक ऑटो से सफर कर रहे थे, तो गलती से ₹55 की बजाय ₹553 दे बैठे. इससे पहले वह एक ऑटो वाले द्वारा ठगी का शिकार भी हो चुके थे, इसलिए ये गलती उन्हें और ज्यादा परेशान कर गई. उन्हें तब तक इस बात का एहसास नहीं हुआ जब स्टेशन पर पहुंचकर टिकट खरीदने के लिए फोन निकाला.
यह भी पढ़ें...लड़की ने मुंह में डालीं तीन तलवारें, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें; देखें वीडियो!
₹100 देकर ऑटोवाले का जताया आभार!
घबराहट में उन्होंने आसपास के ऑटो स्टैंड पर जाकर उस ड्राइवर के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. फिर उन्होंने अपने पेमेंट ऐप की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक की, जिससे उन्हें ड्राइवर का मोबाइल नंबर मिल गया. पहली कॉल पर एक महिला ने फोन काट दिया, लेकिन दूसरी कॉल पर ड्राइवर अनिल ने खुद बात की. उन्होंने बिना किसी बहस या सवाल के ₹500 ईमानदारी से वापस कर दिए. इस नेकदिली से प्रभावित होकर यूजर ने आभार स्वरूप अनिल को ₹100 ट्रांसफर किए और धन्यवाद दिया. यह घटना सोशल मीडिया पर खूब सराही जा रही है और लोगों को उम्मीद की एक नई किरण दे रही है.
Posts from the mumbai
community on Reddit
क्या बोले यूजर्स?
जैसे ही यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हुई, सोशल मीडिया यूजर्स ने ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी की जमकर सराहना की. एक व्यक्ति ने कमेंट किया, “सौभाग्य रहा कि ड्राइवर ईमानदार निकला और पैसे वापस कर दिए, अगली बार थोड़ी सतर्कता बरतना.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “नया शहर शुरुआत में डराता है, लेकिन अच्छा हुआ कि आपको अच्छा अनुभव मिला.” इस तरह की ईमानदारी भरी कहानियां और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और भरोसा फिर से जाग उठता है.