2.56 करोड़ कैश, 11 लाख जूता चुराई, मस्जिद में भी दिए 8 लाख..., मेरठ की आलीशान शादी का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow12539918

2.56 करोड़ कैश, 11 लाख जूता चुराई, मस्जिद में भी दिए 8 लाख..., मेरठ की आलीशान शादी का वीडियो वायरल

Meerut Wedding: मेरठ की एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जहेज में 2 करोड़ 56 लाख रुपये कैश दिए गए हैं. इसके अलावा जूता चुराई की रस्म में भी 11 लाख रुपये दिए गए हैं. इतना ही नहीं निकाह पढ़ाने वाले काजी को 11 लाख दिए जाने का दावा है. 

2.56 करोड़ कैश, 11 लाख जूता चुराई, मस्जिद में भी दिए 8 लाख..., मेरठ की आलीशान शादी का वीडियो वायरल

Meerut Wedding Viral Video: मीडिया और सोशल मीडिया पर आपने खबरें पढ़ी होंगी, जिनमें जहेज के लिए महिलाओं को उनके ससुराल वाले परेशान करते हैं, कई बार तो मारपीट या फिर तलाक जैसी सिच्युएशन का सामना करना पड़ जाता है लेकिन बहुत से लोग हैं जो अपनी मर्जी इतना जहेज दे देते हैं कि उनकी भी खबरें बनने लग जाती हैं और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती हैं. एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें करोड़ों रुपयों की बारिश की जा रही है. 

11 लाख जूता चुराई

वायरल हो रहा वीडियो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ में दिल्ली दून हाईवे पर एक शानदार रिसॉर्ट के अंदर हुए शादी समारोह में एक सूटकेस के अंदर भरकर 2 करोड़ 56 लाख रुपये का जहेज दिया गया है. बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती जूता चुराई और निकाह पढ़ाने की रस्म में भी अंधा पैसा बांटा गया है. दावा है कि जूता चुराई के लिए 11 लाख रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा निकाह पढ़ाने वाले काजी को भी 11 लाख रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा मस्जिद में भी 8 लाख रुपये दिए गए हैं. 

8 लाख मस्जिद को दिया दान

इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ज्यादातर लोग इस तरह की रस्म के लिए इस शादी समारोह को समाज के लिए खतरा बता रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,'और मुसलमान कहते हैं कि उनके हालात ऐसे क्यों हैं. वीडियो मेरठ NH पर एक रिसोर्ट कि है, यहां एक निकाह हुआ है, जिसमें ₹2.56 करोड़ दूल्हे को, ₹11 लाख जूता चुराई, ₹11 लाख निकाह पढ़ाई, ₹8 लाख मस्जिद को. ग़रीब बेटियां यही सब रिवाज कि वजह से बैठी रह जातीं.'

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी को लेकर अधिकारियों का कहना है कि शादी-विवाह निजी और पारिवार मामला है. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. हालांकि किसी पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज कराई जाती है तो हम जांच कर सकते हैं. 

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;