WOW! लड़कों के साथ ठुमके लगाता दिखा बंदर, गैंग के साथ किया Step By Step डांस; देखें वायरल वीडियो
Advertisement
trendingNow12869306

WOW! लड़कों के साथ ठुमके लगाता दिखा बंदर, गैंग के साथ किया Step By Step डांस; देखें वायरल वीडियो

Money Dancing with Boys Gang: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़कों के गैंग मिलकर एक बंदर को ही नाच करा दिया. आइए वायरल वीडियो देखते हैं.

WOW! लड़कों के साथ ठुमके लगाता दिखा बंदर, गैंग के साथ किया Step By Step डांस; देखें वायरल वीडियो

Money Dancing with Boys Gang: नकल उतारने में बंदर बहुत माहिर और तेज हुआ करते हैं. अगर आप कभी वृंदावन गए हैं तो वहां देखा भी होगा कि कैसे लोगों का सामान लेकर बंदर भाग जाते हैं और उससे वो सामान लेने के लिए कुछ देना पड़ता है. शातिर बंद फ्रूटी या कोई दूसरी खाने की चीज लिए बिना मानते नहीं है. इसके अलावा और भी वीडियो वायरल होता है जिसमें बंदर की अलग-अलग हरकतें देखी जाती हैं, लेकिन आज हम आपको जो एक वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसमें बंदर को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आना तय है.

खुद तो किया-किया बंदर को भी नचा दिया

एक जगह का वीडियो वायरल जो पहाड़ों के तरह का नजारा लग रहा है. यहां एक चट्टान पर बंद छिपकर बैठा नजर आ रहा है, सामने की तरफ लड़कों की पूरी गैंग हैं जो जोर-जोर से हाहू... चिला रहे हैं और खुशी में मस्त-मलंग डांस कर रहे हैं. नजारा और भी खूबसूरत तब देखने को मिला जब बंदर को भी साथ नचा दिया.

देखा-देख बंद भी करने लगा डांस

वायरल वीडियो में देख सकते हैं. इन लड़कों को शोर मचाते हुए और ऐसे डांस करते हुए बंदर भी नाच ने लगता है. जैसे लड़के उछल-उछल कर डांस कर रहे हैं, ठीक वैसे ही बंदर का भी नाच चालू है. थोड़ा सा डरा हुआ है लेकिन डांस करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. लड़कों के गैंग के साथ बिल्कुल उनकी तरह ही नाच रहा है. एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को @gharkekalesh यूजर ने पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा- ‘लड़कों के एक समूह ने बंदर को नचाया.’

यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. किसी ने कहा कि बंदर इतने लोगों को देखकर डरा हुआ है तो कुछ ने कहा कि बंदर को भी मजे आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- ‘बस लड़कों की बातें.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया ‘निश्चित रूप से वे इंजीनियरिंग के छात्र हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा- बंदर: बंदर मैं हूं, पर हरकते इनकी भी मेरी जैसी ही है.

About the Author
author img
सिमरन सिंह

सिमरन सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में 9 साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई हिमालयन यूनिवर्सिटी से की है। साल 2016 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिज...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;