Money Dancing with Boys Gang: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़कों के गैंग मिलकर एक बंदर को ही नाच करा दिया. आइए वायरल वीडियो देखते हैं.
Trending Photos
Money Dancing with Boys Gang: नकल उतारने में बंदर बहुत माहिर और तेज हुआ करते हैं. अगर आप कभी वृंदावन गए हैं तो वहां देखा भी होगा कि कैसे लोगों का सामान लेकर बंदर भाग जाते हैं और उससे वो सामान लेने के लिए कुछ देना पड़ता है. शातिर बंद फ्रूटी या कोई दूसरी खाने की चीज लिए बिना मानते नहीं है. इसके अलावा और भी वीडियो वायरल होता है जिसमें बंदर की अलग-अलग हरकतें देखी जाती हैं, लेकिन आज हम आपको जो एक वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसमें बंदर को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आना तय है.
खुद तो किया-किया बंदर को भी नचा दिया
एक जगह का वीडियो वायरल जो पहाड़ों के तरह का नजारा लग रहा है. यहां एक चट्टान पर बंद छिपकर बैठा नजर आ रहा है, सामने की तरफ लड़कों की पूरी गैंग हैं जो जोर-जोर से हाहू... चिला रहे हैं और खुशी में मस्त-मलंग डांस कर रहे हैं. नजारा और भी खूबसूरत तब देखने को मिला जब बंदर को भी साथ नचा दिया.
देखा-देख बंद भी करने लगा डांस
वायरल वीडियो में देख सकते हैं. इन लड़कों को शोर मचाते हुए और ऐसे डांस करते हुए बंदर भी नाच ने लगता है. जैसे लड़के उछल-उछल कर डांस कर रहे हैं, ठीक वैसे ही बंदर का भी नाच चालू है. थोड़ा सा डरा हुआ है लेकिन डांस करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. लड़कों के गैंग के साथ बिल्कुल उनकी तरह ही नाच रहा है. एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को @gharkekalesh यूजर ने पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा- ‘लड़कों के एक समूह ने बंदर को नचाया.’
A Group of Boys Made a Monkey Dance
pic.twitter.com/7HL5KPuRu1— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 5, 2025
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. किसी ने कहा कि बंदर इतने लोगों को देखकर डरा हुआ है तो कुछ ने कहा कि बंदर को भी मजे आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- ‘बस लड़कों की बातें.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया ‘निश्चित रूप से वे इंजीनियरिंग के छात्र हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा- बंदर: बंदर मैं हूं, पर हरकते इनकी भी मेरी जैसी ही है.