दिल्ली मेट्रो नहीं, विदेश की ट्रेन में दिखी दुल्हन; इस भारतीय महिला का देसी अंदाज देख दुनिया हुई दीवानी, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12764214

दिल्ली मेट्रो नहीं, विदेश की ट्रेन में दिखी दुल्हन; इस भारतीय महिला का देसी अंदाज देख दुनिया हुई दीवानी, देखें वीडियो

Paris Metro Viral Video:  एक भारतीय महिला ने पेरिस की मेट्रो में लहंगा पहनकर ऐसा देसी जलवा बिखेरा कि लोग देखते रह गए. फैशन इंफ्लुएंसर निव्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं, विदेश की मेट्रो को भी देसी तड़का मिल गया.

 

दिल्ली मेट्रो नहीं, विदेश की ट्रेन में दिखी दुल्हन; इस भारतीय महिला का देसी अंदाज देख दुनिया हुई दीवानी, देखें वीडियो

Trending Video: विदेश की किसी मेट्रो ट्रेन में अगर कोई भारतीय लड़की पारंपरिक लहंगे में नजर आ जाए तो यह नजारा वाकई खास बन जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ पेरिस मेट्रो में, जहां एक भारतीय महिला ने अपने देसी लुक से सबका दिल जीत लिया. वह न किसी शादी में जा रही थी, न किसी फोटोग्राफी शूट का हिस्सा थीं, बल्कि बस यूं ही, अपने अंदाज में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सफर कर रही थीं. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

 

पेरिस की सड़कों पर लहंगा पहनकर निकली ये महिला

वायरल इस महिला का नाम  निव्या है. जो एक फेमस फैशन और लाइफस्टाइल इंफ्लुएंसर हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह पेरिस मेट्रो में पारंपरिक भारी-भरकम लहंगा पहने नजर आ रही है. वीडियो में वह बड़े स्टाइल से सीट पर बैठी हैं, आंखों पर स्टाइलिश चश्मा और चेहरे पर जबरदस्त कॉन्फिडेंस. महिला का देसी अंदाज देखकर लोग दिवाने हो गए. 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

निव्या ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेट्रो में लहंगा? क्यों नहीं! आज पेरिस को थोड़ा देसी तड़का चाहिए था."  महिला का यह देसी अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. जिसे अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक किया गया है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  किसी ने लिखा, "बहन, आप तो गजब लग रही हो." तो किसी ने हंसते हुए लिखा, "मैं इस सुंदरता के लिए तैयार नहीं था, सीधा दिल पर लग गई." लेकिन मजेदार बात ये रही कि कुछ यूजर्स ने इसे देसी लुक मानने की बजाय कहा, "क्या शानदार स्कैंडेनेवियन पहनावा है" 

Trending news

;