कभी फिजिकल हुई हो? बॉयफ्रेंड है क्या? टैक्सी ड्राइवर ने कैब में बैठी लड़की से पूछे ऐसे सवाल
Advertisement
trendingNow12641988

कभी फिजिकल हुई हो? बॉयफ्रेंड है क्या? टैक्सी ड्राइवर ने कैब में बैठी लड़की से पूछे ऐसे सवाल

Dubai Taxi: दुबई में एक महिला को टैक्सी में असहज अनुभव हुआ, जब टैक्सी ड्राइवर ने उसकी निजी जिंदगी से जुड़े चौंकाने वाले सवाल पूछे. महिला का कहना है कि वह दुबई के रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) या केरीम की टैक्सी में नहीं, बल्कि दीरा की एक सामान्य स्थानीय टैक्सी में सफर कर रही थी.

 

कभी फिजिकल हुई हो? बॉयफ्रेंड है क्या? टैक्सी ड्राइवर ने कैब में बैठी लड़की से पूछे ऐसे सवाल

Woman In Dubai Taxi Video: दुबई में एक महिला को टैक्सी में असहज अनुभव हुआ, जब टैक्सी ड्राइवर ने उसकी निजी जिंदगी से जुड़े चौंकाने वाले सवाल पूछे. महिला का कहना है कि वह दुबई के रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) या केरीम की टैक्सी में नहीं, बल्कि दीरा की एक सामान्य स्थानीय टैक्सी में सफर कर रही थी. ड्राइवर ने महिला से पूछा कि क्या उसकी कोई बॉयफ्रेंड है और फिर यह सवाल किया कि क्या वह हर दिन शारीरिक संबंध बनाती है. जब महिला ने ना कहा, तो ड्राइवर हैरान हुआ और फिर भी वह व्यक्तिगत और असहज सवाल करता रहा.

 

महिला ने फिर दिया शांतिपूर्वक जवाब

महिला ने ड्राइवर के असमर्थ और असंवेदनशील सवालों का जवाब विनम्रता से दिया, लेकिन उसने यह भी साफ किया कि वह यह सब अपनी इच्छा से नहीं, बल्कि शिष्टाचार के चलते कर रही थी. महिला ने कहा कि उसने पूरी तरह से उचित कपड़े पहने हुए थे, फिर भी ड्राइवर ने ऐसे सवाल पूछे. महिला ने सोशल मीडिया पर इस अनुभव को शेयर करते हुए कहा, "मैं अब तक ऐसी घटनाओं से बचने की कोशिश करती हूं, लेकिन यह कभी न कभी तो हो ही जाता है."

 

महिला ने वीडियो में यह भी बताया कि वह कड़ी मेहनत से भरे दिन के बाद टैक्सी में बैठी थी और सिर्फ घर लौटने की इच्छा थी. उसने यह भी कहा कि ऐसे मामले केवल उसके साथ ही नहीं, बल्कि अफ्रीकी मूल के अन्य लोगों के साथ भी होते हैं.

 

 

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी महिला को सलाह

महिला के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ यूजर्स ने महिला को सलाह दी कि वह हमेशा कानूनी टैक्सी का ही इस्तेमाल करें. एक यूजर ने लिखा, "ऐसी बातचीत में शामिल होना सही नहीं है." एक अन्य यूजर ने कहा, "आपने अवैध टैक्सी में क्यों सफर किया? पुलिस ने इन्हें अवैध घोषित किया है, फिर भी आप लोग इनका इस्तेमाल करते हैं." कुछ ने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की सलाह दी और कहा कि उसे पुलिस को उसकी गाड़ी की जानकारी देनी चाहिए ताकि वह भारी जुर्माने और गिरफ्तारी का सामना कर सके.

 

महिला ने शेयर किया वीडियो

महिला के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. महिला ने बताया कि उसने यह वीडियो शेयर करने का निर्णय इसलिए लिया, ताकि अन्य लोग भी इस तरह की घटनाओं के बारे में जागरूक हों और इस तरह की असहज स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार हों.

 

Trending news

;