Viral Video : सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को हंसाते या चौंकाते हैं. कुछ वीडियो जुगाड़ दिखाते हैं तो कुछ अजीबोगरीब हरकतों से वायरल हो जाते हैं. इन दिनों भी एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Trending Photos
Viral Video : सोशल मीडिया एक ऐसा मंच बन चुका है, जहां हर पल कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाता है. यहां रोजाना हजारों वीडियो अपलोड होते हैं, कुछ हंसी-मजाक से भरपूर होते हैं, कुछ जुगाड़ से जुड़ी तरकीबें दिखाते हैं, तो कभी हैरान कर देने वाले स्टंट या अजीबोगरीब हरकतें वायरल हो जाती हैं. आपने भी अपनी टाइमलाइन पर ऐसे ढेरों वीडियो देखे ही होंगे. इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो काफी चर्चा में है.
वीडियो ने कर दिया मेअपक का खुलासा!
इस वायरल वीडियो में एक शख्स अपने कंप्यूटर मॉनिटर पर अपनी शादी का वीडियो चला रहा है, जिसमें उसकी दुल्हन नजर आ रही है. इसके बाद वह उसी कमरे में बैठी अपनी पत्नी को स्क्रीन पर दिखाता है. शादी के दिन दुल्हन के मेकअप वाला लुक और घर पर बैठी उसकी सादा तस्वीर में इतना फर्क नजर आता है कि लोग हैरान रह गए. मेकअप से पूरी तरह बदली हुई शक्ल देखकर ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. इस खबर को सोशल मीडियो पर वायरल होने के आधार पर तैयार किया गया है. वहीं, इस वीडियो को देख कर साफ पता लगता है, कि इसे मनोरंजन के लिहाज से बनाया गया है.
क्या बोले यूजर्स?
Marriage is scary if She is pic.twitter.com/Ie4kpcXJJ2
— Avanish (@avanish_du26445) August 3, 2025
जो वीडियो आपने अभी देखा, उसे X पर @avanish_du26445 नाम के यूजर ने साझा किया है. इस खबर के लिखे जाने तक इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक ने लिखा, "बस 19 और 20 हजार का फर्क है." दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, "भाई इसके साथ तो धोखा हो गया." वहीं एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "वो तो बिना मेकअप के भी अच्छी लगती है."