Trending Photos
China Bridge Collapse Video: चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत में भारी बारिश के बाद एक बड़ा हादसा हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया. लगातार बारिश के चलते जमीन कमजोर हो गई और एक हाईवे ब्रिज (Houzihe Bridge) का हिस्सा अचानक टूट गया. इस पुल पर उस समय सिर्फ एक मालवाहक ट्रक था, जो हादसे के समय लगभग गिर ही गया था, लेकिन एक चमत्कार की तरह उसका पिछला हिस्सा पुल पर ही टिका रहा. ट्रक का ड्राइवर भी उस वक्त केबिन में फंसा हुआ था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ट्रक ड्राइवर हवा में लटका
यह पुल शियामेन–चेनांग्दु एक्सप्रेसवे का हिस्सा था और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुल का आधा हिस्सा गायब है और ट्रक का अगला हिस्सा हवा में लटक रहा है. अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा भारी बारिश के कारण आया भूस्खलन की वजह से हुआ, जिससे पुल को सहारा देने वाले पिलर गिर गए और पुल का हिस्सा ढह गया.
A truck, with the driver inside, was seen hanging over a collapsed bridge after a landslide in China https://t.co/kYD1nPieQg pic.twitter.com/wiscYl0NDi
— Reuters (@Reuters) June 24, 2025
गुइझोउ प्रांत इस समय पूर्वी एशियाई मानसून के कारण आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. नदियों के उफान और टूटे बारिश के रिकॉर्ड ने हालात और भी गंभीर बना दिए हैं. प्रांत के संवेदनशील इलाकों के लोगों को ऊंची जगहों पर शरण लेने की सलाह दी गई है. खासकर कॉन्जियांग और रॉन्जियांग जैसे शहरों, जहां 3 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं, वहां प्रशासन ने नदी किनारे और निचले इलाकों में रहने वालों को तुरंत खाली करने के निर्देश दिए हैं.
बारिश में बह गईं सड़कें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सड़कें बह गई हैं, मॉल, अंडरग्राउंड पार्किंग और शहर की गलियां पानी में डूब चुकी हैं. वहीं एक और बड़ा हादसा उस समय हुआ जब रॉन्जियांग को जोड़ने वाले एक और हाइवे वायाडक्ट का हिस्सा भी भूस्खलन के कारण टूटकर नीचे गिर गया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में और बारिश होगी और ऐसे में गुइझोउ जैसे इलाकों में और ज्यादा खतरा बना रहेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के चलते अब ऐसे भीषण मौसम और आपदाएं बार-बार होने लगी हैं.