Viral News : महिला को ऑटो ड्राइवर ने बीच में ही उतारा, बोला- आगे नहीं जाऊंगा, इतनी दूर जॉब क्यों करती हो?
Advertisement
trendingNow12866265

Viral News : महिला को ऑटो ड्राइवर ने बीच में ही उतारा, बोला- आगे नहीं जाऊंगा, इतनी दूर जॉब क्यों करती हो?

Viral News : भारत में ऑटो-रिक्शा को आमतौर पर सस्ती और आसान सवारी माना जाता है. हालांकि, कई बार ड्राइवरों का व्यवहार यात्रियों के लिए मुश्किल पैदा कर देता है. हाल ही में एक महिला ने ऐसा ही अनुभव लिंक्डइन पर साझा किया, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.

 

Viral News
Viral News

Viral News : भारत में ऑटो-रिक्शा को सबसे सुविधाजनक और लोकप्रिय सवारी माना जाता है. चाहे बाजार जाना हो या ऑफिस, ऑटो लगभग हर जगह आसानी से मिल जाता है. छोटे सफर के लिए यह एक सस्ता और आम माध्यम है, लेकिन कई बार ऑटो चालकों का बर्ताव यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है. हाल ही में एक महिला ने इसी से जुड़ा अनुभव लिंक्डइन पर साझा किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ऑटो ड्राइवर ने पूछा- इतनी दूर जॉब क्यों की?

मुंबई की कॉपीराइटर अदिति गणवीर ने अपने पोस्ट में बताया कि एक दिन जब वह ऑफिस जा रही थीं, तब ऑटो चालक ने उन्हें मंजिल से महज एक किलोमीटर पहले ही उतार दिया. अदिति ने लिखा, "ऑफिस कुल 19 किलोमीटर दूर था, लेकिन ड्राइवर ने 18 किलोमीटर चलने के बाद कहा कि आगे नहीं जाएगा, क्योंकि रास्ता बहुत दूर है." यही नहीं, उसने अदिति की नौकरी पर भी सवाल उठाया और पूछने लगा कि इतनी दूर की जॉब क्यों ली. यहां तक कि वह उसकी सैलरी का अंदाजा लगाने लगा.

एक स्टार रेटिंग दी!

अदिति ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "शायद उसे ये सवारी लेना अब भारी लग रहा था, जबकि उसने खुद ही बिना दबाव के हामी भरी थी." उन्होंने अपनी बात को एक खूबसूरत सीख में बदलते हुए लिखा, "कभी-कभी आपकी यात्रा दूसरों को बोझ लग सकती है और वे आपको बीच रास्ते में छोड़ सकते हैं. कोई बात नहीं, बस उन्हें 1 स्टार रेटिंग दें और आगे बढ़ जाएं."

fallback

लिंक्डइन पर अदिति की इस पोस्ट पर लोगों ने खूब दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "ऑटो से इतनी दूर जाना तो वाकई किसी एडवेंचर से कम नहीं!" इस पर अदिति ने हंसते हुए जवाब दिया, "लगता है आपने भी उस ऑटो ड्राइवर से बातचीत कर ली है." वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "दूसरों की सैलरी का हिसाब लगाने में तो लोग जैसे एक्सपर्ट ही बन जाते हैं!"

About the Author
author img
शिव गोविंद मिश्रा

ज़ी हिंदी डिजिटल के ट्रेंडिंग और ट्रेवल सेक्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से ज़्यादा अनुभव. करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर अख़बार से साल 2015 में की. उसके बाद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;