Viral News : एक खास लाबुबू डॉल को ₹9.15 लाख में बेचा गया, जिससे यह अब तक की सबसे महंगी लाबुबू डॉल बन गई. यह डॉल Vans के कपड़े और "The Monsters" टोपी पहने हुए स्केटबोर्ड पर नजर आती है.
Trending Photos
Viral News : एक स्पेशल लाबुबू (Labubu) डॉल को रिकॉर्ड कीमत ₹9.15 लाख ($10,500) पर बेचा गया है. जिससे यह अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली लाबुबू डॉल बन गई है. यह डॉल ग्रे-भूरी रंग की है और Vans ब्रांड का स्ट्रीटवियर पहने हुए है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह प्यारी डॉल स्केटबोर्ड पर सवार है. इसे 2023 में Pop Mart की ब्लाइंड बॉक्स सीरीज में लॉन्च किया गया था, जो Vans और Labubu के बीच एक सहयोग (collaboration) का हिस्सा थी.
कितने रुपये में बिकती है यह डॉल?
दिलचस्प बात यह है कि इस डॉल की लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत केवल ₹7,400 ($85) थी. लेकिन जैसे-जैसे इंटरनेट पर Labubu का ट्रेंड बढ़ता गया, इस डॉल की मांग भी आसमान छूने लगी और अब यह ₹9.15 लाख में बिक गई, यानी इसकी रिसेल वैल्यू मूल कीमत से 125 गुना अधिक हो गई. सामान्य तौर पर Pop Mart की ब्लाइंड बॉक्स डॉल्स की कीमत ₹1,744 ($20) से ₹3,488 ($40) के बीच होती है, जिसमें खरीदार को डॉल खोलने तक पता नहीं होता कि उन्हें कौन-सी मिलेगी.
Kim Kardashian, Rihanna और Dua Lipa ने बढ़ाया क्रेज!
Labubu डॉल्स दरअसल The Monsters नाम की किताबों की सीरीज के एक कैरेक्टर पर आधारित सॉफ्ट टॉय और फिगर होते हैं, जिसे हांगकांग के कलाकार Kasing Lung ने बनाया है. यह छोटा-सा एल्फ (जादुई जीव) नॉर्डिक परियों की कहानियों से प्रेरित है. इसकी लोकप्रियता तब तेजी से बढ़ी जब K-pop ग्रुप Blackpink की सदस्य Lisa को एक Labubu डॉल के साथ देखा गया. इसके बाद Kim Kardashian, Rihanna, Dua Lipa जैसे कई सेलिब्रिटीज ने भी इस डॉल को अपने स्टाइल में शामिल कर लिया, जिससे इसकी डिमांड और भी बढ़ गई.
क्या Labubu में होती है शैतानी ऊर्जा?
इस डॉल की बढ़ती लोकप्रियता ने Pop Mart के सीईओ वांग निंग (Wang Ning) को चीन का दसवां सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया है. वे देश के सबसे धनी लोगों की सूची में सबसे कम उम्र के सदस्य भी हैं, जिसमें TikTok के संस्थापक झांग यिमिंग, Xiaomi के सीईओ लेई जुन, और Nongfu Spring के संस्थापक झोंग शानशा भी शामिल हैं. हालांकि, इन डॉल्स की प्रसिद्धि के साथ-साथ विवाद भी जुड़ गया. कुछ अफवाहों और षड्यंत्र-थ्योरीज में इन्हें प्राचीन मेसोपोटामियन राक्षस 'पाजुजू' (Pazuzu) से जोड़ा गया, जिसमें दावा किया गया कि इन डॉल्स में "शैतानी ऊर्जा" होती है. Pop Mart ने इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया.