Viral Video : एक महिला के कान में सांप के घुसने का डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इतना खतरनाक जीव वहां पहुंचा कैसे. हालांकि, वीडियो की जगह और समय की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.
Trending Photos
Viral Video : यह वीडियो वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इसे देखने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर इतना खतरनाक जीव महिला के कान में पहुंचा कैसे. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो कहां का है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से वायरल हो चुकी है.
महिला के कान में घुसा सांप
किसी व्यक्ति के कान में सांप का घुस जाना कोई आम बात नहीं है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स महिला के कान से सांप को निकालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिलती. जैसे ही वह चिमटे से सांप को पकड़ता है, महिला दर्द से तड़प उठती है और अपनी स्थानीय भाषा में बोलती है, मानो कह रही हो, “रुको, सांप हिल रहा है.” यह पूरा दृश्य बेहद डरावना और बेचैन कर देने वाला है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति छोटी सी चिमटी से बेहद सावधानी के साथ महिला के कान से सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. वह पूरी कोशिश कर रहा है कि सांप को कोई नुकसान न हो, जबकि महिला के चेहरे पर दर्द और डर साफ झलकता है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह अनुभव कितना पीड़ादायक रहा होगा. हालांकि, ZEE News ने इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं की है.
क्या बोले यूजर्स?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @therealtarzann नामक अकाउंट से साझा किया गया है, जिसमें यूजर ने लोगों से सवाल किया, “सोचिए, अगर आप सुबह उठें और आपके कान से सांप की पूंछ बाहर निकली हो, तो आप क्या करेंगे?” इस पोस्ट को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट्स में लोग दहशत और हैरानी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह क्लिप देखकर मेरी धड़कनें तेज हो गईं.” दूसरे ने कहा, “मैं सोच भी नहीं पा रहा कि यह सांप अंदर गया कैसे.” एक और ने टिप्पणी की, “ऐसा खतरनाक नजारा मैंने पहले कभी नहीं देखा.”