Viral Video : बार में लड़कियों के साथ डांस कर रहा था लड़का, तभी मां ने चप्पल से शुरू कर दी पिटाई; देखें वीडियो!
Advertisement
trendingNow12870092

Viral Video : बार में लड़कियों के साथ डांस कर रहा था लड़का, तभी मां ने चप्पल से शुरू कर दी पिटाई; देखें वीडियो!

Viral Video : सोशल मीडिया पर रोजाना हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं, जिनमें लोग प्राइवेट मूमेंट्स को भी दिखाने से नहीं हिचकते. एक वायरल वीडियो में एक लड़का बार में लड़कियों के साथ मस्ती करता दिखता है, लेकिन उसकी मां अचानक वहां पहुंच जाती है. बुर्के में आई मां बेटे को सबके सामने चप्पल से पीटती है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं.

 

Viral Video
Viral Video

Viral Video : सोशल मीडिया पर रोजाना कई चौंकाने वाले और अजीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. किसी में जवान लड़का किसी बुज़ुर्ग महिला से शादी करता दिखता है, तो कहीं लोग हनीमून और सुहागरात के वीडियो तक शेयर कर देते हैं. कुछ तो पार्टनर को धोखा देकर दूसरी औरतों संग मस्ती करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़का बार में लड़कियों के साथ डांस करता दिखता है, लेकिन इस बार उसे रोकने के लिए उसका पिता नहीं, बल्कि मां खुद बुर्के में वहां पहुंच जाती है और उसे सबके सामने चप्पल से पीटने लगती है.

मां ने बेटे को चप्पल से पीटा!

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @anwar नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बार में कई लोग लड़कियों के साथ बैठकर मजे कर रहे हैं और कुछ तो फ्लोर पर डांस का लुत्फ भी उठा रहे हैं. तीन युवतियां डांस कर रही होती हैं, तभी एक लड़का भी खुद को रोक नहीं पाता और उनके साथ थिरकने लगता है. लड़कियां और बाकी लोग उसे देख रहे होते हैं, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं होता कि कुछ ही देर में उसका रंग फीका होने वाला है.

यह भी पढ़ें...लड़की ने मुंह में डालीं तीन तलवारें, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें; देखें वीडियो!

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anwar Jibawi (@anwar)

तभी बुर्के में उसकी मां वहां आ जाती है. लड़का मस्ती में डूबा होता है और उसे भनक भी नहीं लगती. अचानक उसकी मां चप्पल निकालती है और सबके सामने उसकी धुनाई शुरू कर देती है. पास डांस कर रही कुछ लड़कियां तो फौरन पीछे हट जाती हैं, लेकिन एक लड़की, जो सफेद गाउन में थी, हैरान रह जाती है और कुछ समझ नहीं पाती. मां बेटे का कोट तक खींच लेती है और बेटा जान बचाकर भाग जाता है. दिलचस्प बात यह रही कि इस पूरे हंगामे के दौरान वहां मौजूद लोग और सिक्योरिटी तक चुपचाप तमाशा देखते रहे. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.  इस वीडियो पर 35 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है, और 1500 से अधिक लोगों ने इस पर अपने कमेंट्स दिए हैं. 

About the Author
author img
शिव गोविंद मिश्रा

ज़ी हिंदी डिजिटल के ट्रेंडिंग और ट्रेवल सेक्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से ज़्यादा अनुभव. करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर अख़बार से साल 2015 में की. उसके बाद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;