Video: वफादारी की मिसाल! मौत के मुंह से खींच लाया दोस्त, नदी में बह रहे जानवर की बचाई जान, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12730221

Video: वफादारी की मिसाल! मौत के मुंह से खींच लाया दोस्त, नदी में बह रहे जानवर की बचाई जान, देखें वीडियो

Dog Viral Video: एक वायरल वीडियो में देखा गया कि एक काला कुत्ता नदी में बह रहा था. तभी उसका दोस्त, सफेद कुत्ता, बिना डरे पानी में कूद गया और उसे कान से पकड़कर बाहर खींच लाया. यह वीडियो सच्ची दोस्ती और जानवरों की वफादारी की खूबसूरत मिसाल बन गया है.

Video: वफादारी की मिसाल! मौत के मुंह से खींच लाया दोस्त, नदी में बह रहे जानवर की बचाई जान, देखें वीडियो

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा. यह वीडियो सिर्फ एक जानवर की जान बचाने की कहानी नहीं है, बल्कि यह सच्ची दोस्ती, वफादारी और साहस की मिसाल भी है. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि दोस्ती का रिश्ता सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं होता, जानवर भी इसे दिल से निभाते हैं.

कुत्ते को डूबने से बचाने के लिए खुद कूद पड़ा दोस्त

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग का कुत्ता तेज बहाव वाली नदी में फंसा हुआ है. पानी का बहाव इतना तेज है कि वह खुद को संभाल नहीं पा रहा और धीरे-धीरे बहता जा रहा है. पास में खड़ा एक सफेद रंग का कुत्ता यह सब देख रहा होता है. जैसे ही वह अपने साथी को खतरे में देखता है, बिना एक पल की देरी किए, वह नदी में कूद पड़ता है.

वो सफेद कुत्ता अपनी जान की परवाह किए बिना सीधे पानी में कूदता है और संघर्ष करते हुए अपने दोस्त तक पहुंचता है. फिर वह अपने साथी का कान पकड़कर बड़ी मुश्किल से किनारे की ओर खींचना शुरू करता है. थोड़ी ही देर में वह दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लाता है. यह नज़ारा वहां मौजूद लोगों ने देखा और कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

लोग इस वीडियो को देखकर काफी भावुक हो रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा, "इंसानों को इनसे सीख लेनी चाहिए", तो किसी ने कहा, "यह दोस्ती की सच्ची मिसाल है." वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @Be_Believing नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है  जिसे 9 लाख 78 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, लाखों लोग इस वीडियो को लाइक किए है. 

Trending news

;