Viral Video : इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी को छिपकली पकड़ना सिखा रहा है. बच्ची बिना डर के छिपकली से खेलती है, जिसे आमतौर पर लोग डरावना मानते हैं. वह छिपकली को एक प्यारे पालतू जानवर की तरह अपनाती नजर आती है.
Trending Photos
Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चकित हैं. इस वीडियो में एक पिता अपनी नन्ही बेटी को छिपकली का बच्चा पकड़ना सिखाते नजर आ रहे हैं. जिस जानवर से आमतौर पर खासकर लड़कियां डरती हैं, उसी छिपकली के साथ बच्ची बिना किसी डर के खेलती दिखाई देती है और उसे एक प्यारे पालतू की तरह अपनाती है.
बच्ची ने पकड़ी छिपकली!
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘avyanshimehta’ नामक यूजर ने साझा किया है. इसमें दिखाया गया है कि जब बच्ची पहली बार छिपकली पकड़ लेती है, तो वह न केवल उससे बात करने लगती है, बल्कि उसे घर ले जाने की इच्छा भी जताती है. बच्ची वीडियो में छिपकली को ‘क्यूट’ कहती है और अपने पिता से मासूमियत से पूछती है कि क्या वह उसे घर ले जाकर अपने साथ सुला सकती है. वह यह भी कहती है कि छिपकली को भी वह अच्छी लगती है. वीडियो के अंत में बच्ची अपने पापा से यह सवाल भी करती है कि उस छोटी सी छिपकली की मां कहां है. इस वीडियो से साफ होता है कि बच्ची को छिपकली से बिल्कुल भी डर नहीं लगता. हालांकि, ZEE News इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
क्या बोले यूजर्स?
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अपलोड किए जाने के बाद से अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है, और साढ़े तीन लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग हैरानी जताते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने जहां बच्ची की हिम्मत और बेखौफ अंदाज की तारीफ की है, वहीं कुछ ने उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, "ये बच्ची तो मेरे डर से खेल रही है." वहीं दूसरे ने कहा, "वो अपने डर से जूझ रही है और जीत भी रही है." एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "दुनिया की पहली लड़की जो छिपकली से डरती नहीं है." जबकि किसी ने टिप्पणी की, "अगर ऐसे पिता हों, तो लड़कियां डरना ही भूल जाएंगी."