Viral Video : हाथी दिखने में भले ही भोले लगें, लेकिन उनके दिल में गहरा भावनात्मक जुड़ाव होता है. जो इंसान उन्हें अपनाता है, उसके प्रति उनका लगाव बहुत मजबूत हो जाता है. खासकर अपने देखभाल करने वाले के लिए वे सच्ची वफादारी और स्नेह दिखाते हैं.
Trending Photos
Viral Video : हाथी जितने मासूम और प्यारे दिखते हैं, उतने ही भावनात्मक और वफादार भी होते हैं. जो इंसान उनके दिल में जगह बना लेता है, वे उससे गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं. खासकर अपने केयरटेकर के प्रति उनका स्नेह बेहद गहरा होता है, क्योंकि वही उनकी देखभाल और प्यार से सेवा करता है.
हथिनी ने केयरटेकर को रोका!
इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हथिनी और उसके केयरटेकर की दिल छू लेने वाली बॉन्डिंग देखने को मिलती है. वीडियो में केयरटेकर बार-बार बाइक से बाहर जाने की कोशिश करता है, लेकिन हथिनी उसे जाने ही नहीं देती ,वह अपनी सूंड से उसे बार-बार पकड़कर रोक लेती है.
Elephants can be the best friends in the world…
pic.twitter.com/IEvTEFYDsc— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) August 3, 2025
जब दोनों केयरटेकर बाइक से निकलने की कोशिश करते हैं, एक आगे बैठा है और दूसरा पीछे, तभी हथिनी दौड़ती हुई आती है और सूंड से पीछे बैठे व्यक्ति को पकड़कर रोक देती है. कई बार केयरटेकर उसे जंगल में छोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन हथिनी फिर भी उसके पास लौट आती है. वीडियो के अंत में हथिनी बाइक के पास ही खड़ी हो जाती है, जैसे वह यह तय कर चुकी हो कि केयरटेकर कहीं नहीं जाएगा. यह भावुक वीडियो रिटायर्ड IFS ऑफिसर @susantananda3 ने एक्स पर शेयर किया है, जिसे अब तक तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
क्या बोले यूजर्स?
वीडियो में हथिनी और उसके केयरटेकर के बीच की मस्तीभरी दोस्ती को देखकर लोग दिल छू लेने वाली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "दोस्ती न भाषा देखती है, न जाति... बस दिल से जुड़ाव महसूस करती है." दूसरे ने लिखा, "यही होती है सच्ची मोहब्बत और दोस्ती." एक और यूजर ने कहा, "ये हथिनी तो बेहद प्यारी है, केयरटेकर को छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही."