Viral Video : लड़की ने मुंह में डालीं तीन तलवारें, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें; देखें वीडियो!
Advertisement
trendingNow12867124

Viral Video : लड़की ने मुंह में डालीं तीन तलवारें, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें; देखें वीडियो!

Viral Video : हर दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई हैरतअंगेज चीज देखने को मिल जाती है. हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती ने एक साथ तीन तलवारें अपने मुंह में डालकर सभी को हैरानी में डाल दिया. इस खतरनाक और असाधारण करतब को देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं.

 

Viral Video
Viral Video

Viral Video : सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाला देखने को मिलता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़की ने तीन तलवारों को एक साथ मुंह में डालकर सबको चकित कर दिया. यह अद्भुत और जोखिम भरा स्टंट देखकर लोग दंग रह गए.

लड़की ने तलवार को मुंह में डाला!

वीडियो में युवती को पहले एक तलवार पर जुबान फेरते हुए और फिर उसे धीरे-धीरे मुंह में डालते हुए देखा जा सकता है. उसके बाद वह दो और तलवारों को भी उसी तरह से निगल जाती है. यह प्रदर्शन इतना खतरनाक है कि देखने वाले तारीफ करते नहीं थक रहे. इस तरह के करतब अक्सर सर्कस, स्टंट शो या स्ट्रीट परफॉर्मेंस में देखने को मिलते हैं. तलवार निगलना एक प्राचीन कला है, जो भारत, मिस्र समेत कई देशों में वर्षों से चली आ रही है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. इस खबर को वीडियो के सोशल मीडियो पर वायरल होने के आधार पर तैयार किया गया है.

वीडियो देख क्या बोले यूजर्स?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by GENIUS exe (@genius.exe7)

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @genius.exe7 नामक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने लाइक भी किया है. वीडियो में दिखाए गए स्टंट को लेकर यूजर्स ने "अविश्वसनीय", "साहसिक" और "जोखिम भरा" जैसे शब्दों में प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, "यह तो कोई सुपरह्यूमन लगती है!" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "इतना हुनर और हिम्मत दिखाने के लिए न जाने कितने महीने की मेहनत लगी होगी." हालांकि, कई लोगों ने इस स्टंट को बेहद खतरनाक करार देते हुए सावधानी की सलाह दी है. एक यूजर ने चेतावनी भरे लहजे में लिखा, "ये देखने में भले ही रोमांचक लगे, लेकिन इसे बिना सही ट्रेनिंग के कभी न दोहराएं."

About the Author
author img
शिव गोविंद मिश्रा

ज़ी हिंदी डिजिटल के ट्रेंडिंग और ट्रेवल सेक्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से ज़्यादा अनुभव. करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर अख़बार से साल 2015 में की. उसके बाद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;