Viral Video : भारत में क्रिकेट को भले ही राष्ट्रीय खेल का दर्जा न मिला हो, लेकिन लोगों की दीवानगी इसे खास बना देती है. यह जुनून उम्र और हालात की परवाह किए बिना हर गली-मोहल्ले में देखने को मिलता है. हाल ही में ओवल टेस्ट जीतकर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर कर दी, जिससे यह जुनून और भी मजबूत हुआ है.
Trending Photos
Viral Video : भारत में भले ही आधिकारिक तौर पर कोई राष्ट्रीय खेल तय नहीं है, लेकिन अगर किसी खेल को यह दर्जा मिलना हो, तो वह निस्संदेह क्रिकेट ही होगा. देशभर में क्रिकेट का जुनून इस कदर है कि उम्र, स्थिति या संसाधन इसकी दीवार नहीं बन पाते. हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट में शानदार जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. क्रिकेट को भले ही महंगा खेल माना जाए, लेकिन देश में इसके दीवाने हर गली-मोहल्ले में मिलते हैं. लोग सिर्फ एक बल्ले और गेंद के सहारे ही मैदान में उतर जाते हैं और कई तो उम्रदराज होने के बावजूद इस खेल से जुड़ाव बनाए रखते हैं.
अंकल ने की शानदार बॉलिंग!
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया. वीडियो में दिखता है कि 50 साल से ज्यादा उम्र के दिखने वाले एक व्यक्ति से पूछा जाता है, "कितने रन रोक सकते हो?" वह आत्मविश्वास से जवाब देता है, "चौका तो नहीं लगने दूंगा." इसके बाद वह स्पिन गेंदबाजी करता है, और अगली ही गेंद पर बल्लेबाज को बोल्ड कर देता है. गेंद इतनी सटीक थी कि देखकर लगता है जैसे कोई पेशेवर गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा हो.
यह भी पढ़ें...लड़की ने मुंह में डालीं तीन तलवारें, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें; देखें वीडियो!
गेंदबाज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद मैदान में तालियों की गूंज सुनाई देती है और वह शख्स मुस्कराते हुए हाथ उठाकर सबका अभिवादन करता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @rhcricketclub नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और महज चार दिनों में इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
क्या बोले यूजर्स?
यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार और तारीफों से भरे कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “अगर मैं अपनी जवानी की दास्तान सुना दूं, तो तुम जैसे लोग मेरे पैर दबाने लगो.” दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “बैट्समैन को थोड़ी सही ट्रेनिंग दो.” तीसरे यूजर ने लिखा, “इस लड़के की बैटिंग पर और मेहनत करनी होगी, कोच साहब.” चौथे ने शॉर्ट और स्वीट कमेंट किया, “ओल्ड इज गोल्ड.” वहीं एक और यूजर ने कहा, “वाह अंकलजी, क्या बात है!”