Viral Video : इंटरनेट पर एक शख्स द्वारा किंग कोबरा को पकड़ने का खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कोबरा बार-बार उसकी पकड़ से छूटता है और हमला करने की कोशिश करता है. लेकिन वह व्यक्ति समझदारी और हिम्मत से उसे आखिरकार बोरे में कैद कर लेता है.
Trending Photos
Viral Video : इंटरनेट पर किंग कोबरा के एक बेहद खतरनाक रेस्क्यू मिशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स को विशाल कोबरा को पकड़ने की कोशिश करते देखा जा सकता है, लेकिन सांप बार-बार उसकी पकड़ से निकल जाता है और हमला करने की कोशिश करता है. बावजूद इसके, वह व्यक्ति धैर्य और चतुराई से काम लेते हुए आखिरकार कोबरा को एक बोरे में सुरक्षित बंद कर देता है.
This king cobra wasn't cooperating at all so I had to bag it as the way I could. It took half an hour for me to successfully rescue it.
Species - northern King cobra pic.twitter.com/w5pNCPXPxk
— Mr Nobody (@Iam_N0one) August 4, 2025
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर Mr Nobody नामक यूजर ने साझा किया है. उन्होंने बताया कि यह एक उत्तरी किंग कोबरा था जो बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहा था. उसे सुरक्षित बैग में डालने में करीब आधा घंटा लग गया, लेकिन अंत में रेस्क्यू सफल रहा. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
क्या बोले यूजर्स?
वीडियो को अब तक हजारों यूजर्स देख चुके हैं और कमेंट्स में लोग हैरानी जताते हुए स्नेक कैचर की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इस मिशन को बेहद जोखिम भरा बताया है, जबकि कुछ ने इसमें मजेदार पहलू भी तलाशे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "ये शख्स अपनी जान दांव पर लगा रहा है, इसलिए औरतें ज्यादा जीती हैं!" वहीं किसी और ने कहा, "यह इंसान बर्फ जैसी नसों के साथ प्रकृति के सबसे खतरनाक जीव से भिड़ रहा है, सलाम!" एक तीसरे यूजर ने लिखा, "किंग कोबरा बेहद जहरीला और आक्रामक होता है, इसे संभालने में बहुत सावधानी और विशेषज्ञता चाहिए. खुश हूं कि इसे सुरक्षित बचाया गया."
यह भी पढ़ें...दुनिया का वो कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका?
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “किंग कोबरा को सिर्फ आधे घंटे में पकड़ लिया? शानदार काम! मेरी जॉब में तो ज़हरीले कोबरा को काबू में करने में सालों लग जाते हैं, और तब भी वे जहर उगल ही देते हैं. बाहर संभलकर रहना!” हाल ही में ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स बिना डरे एक विशाल किंग कोबरा को अपने हाथों से पकड़ता नजर आया था. उस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था. इस रोमांचक वीडियो को माइक होल्स्टन ने साझा किया था, जो वाइल्डलाइफ प्रेमी हैं और खतरनाक व विदेशी जानवरों के साथ अपने निडर मुकाबलों के लिए इंटरनेट पर खूब चर्चित हैं.