Viral Video : सांप को बार-बार उकसा रहा था शख्स, कोबरा के एक ही वार से छूटे पसीने; देखें वीडियो!
Advertisement
trendingNow12869749

Viral Video : सांप को बार-बार उकसा रहा था शख्स, कोबरा के एक ही वार से छूटे पसीने; देखें वीडियो!

Viral Video : जेंडर रिवील पार्टियों का चलन विदेशों में तेजी से बढ़ा है, जिन्हें लोग अलग-अलग अनोखे अंदाज में मनाते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही पार्टी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक जहरीले सांप का खतरनाक इस्तेमाल किया गया. वीडियो को देखकर लोगों में डर और हैरानी दोनों देखी गई, क्योंकि तरीका बेहद जोखिम भरा था.

 

Viral Video
Viral Video

Viral Video : विदेशों में जेंडर रिवील पार्टीज का चलन काफी बढ़ गया है. लोग इस खास मौके को अलग-अलग थीम और अनोखे अंदाज़ में मनाते हैं. कभी ये पार्टियां बहुत आकर्षक और मजेदार होती हैं, तो कभी इनकी अजीबोगरीब और खतरनाक योजनाएं लोगों का ध्यान खींच लेती हैं. हाल ही में एक जेंडर रिवील पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जहरीले सांप को शामिल करके बेहद खतरनाक तरीका अपनाया गया. वीडियो देखकर लोगों की रूह तक कांप गई.

सांप के साथ खतरनाक स्टंट!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति जहरीले सांप के साथ बेहद डरावना स्टंट करता है. उसने अपने मुंह में एक काले रंग का गुब्बारा पकड़ा होता है और सांप को उकसाता है कि वह गुब्बारे पर हमला करे. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने चेतावनी दी, “ऐसा घर पर बिल्कुल न करें.” वीडियो में एक टेबल पर सांप रखा हुआ नजर आता है और पास ही वह शख्स खड़ा है, जिसके मुंह में फुला हुआ गुब्बारा है. उसकी बगल में गर्भवती महिला खड़ी दिखाई देती है. 

यह भी पढ़ें...लड़की ने मुंह में डालीं तीन तलवारें, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें; देखें वीडियो!

फिर वह व्यक्ति सांप को बार-बार छेड़ता है, जब तक कि सांप झपट्टा मारकर गुब्बारे पर हमला नहीं कर देता. जैसे ही गुब्बारा फटता है, गुलाबी रंग के पेपर हवा में उड़ने लगते हैं, जिससे यह पता चलता है कि होने वाला बच्चा एक लड़की है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

क्या बोले यूजर्स?

एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा, "कृपया यह बताएं कि अगर कुछ अनहोनी हो जाए तो आपके पास एम्बुलेंस या ज़हर का इलाज (एंटीडोट) है या नहीं? अगर नहीं, तो आप दोनों को अभी मां-बाप बनने के लिए तैयार नहीं माना जा सकता." एक दूसरे यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "सिर्फ सोशल मीडिया पर कुछ लाइक पाने के लिए एक बेजुबान जीव का इस्तेमाल करना और जान को खतरे में डालना बहुत ही गैरजिम्मेदाराना है. ऐसे इंसान को जेल में डाल देना चाहिए." एक और व्यक्ति ने तंज कसते हुए कहा, "शायद इस आदमी को अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे की कोई परवाह नहीं है, तभी तो उसने जेंडर रिवील के लिए इतना घिनौना तरीका चुना." हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को देखकर चौंक भी गए.

About the Author
author img
शिव गोविंद मिश्रा

ज़ी हिंदी डिजिटल के ट्रेंडिंग और ट्रेवल सेक्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से ज़्यादा अनुभव. करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर अख़बार से साल 2015 में की. उसके बाद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;