Viral Video : जूते चुराने में साली से हो गई भारी गलती, उदास चेहरा देख हंसने लगे लोग; देखें वीडियो!
Advertisement
trendingNow12870050

Viral Video : जूते चुराने में साली से हो गई भारी गलती, उदास चेहरा देख हंसने लगे लोग; देखें वीडियो!

Viral Video : एक शादी के दौरान दुल्हन की बहन ने जीजा के जूते चुराने की कोशिश की, लेकिन गलती से किसी और के जूते उठा लिए. उसकी मासूम गलती और बाद में उदासी भरा चेहरा लोगों को खूब हंसा रहा है. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

Viral Video
Viral Video

Viral Video : शादी से जुड़ा एक दिलचस्प और मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें दुल्हन की बहन शादी की रस्म के दौरान अपने जीजा के जूते चुराने की कोशिश करती है, लेकिन गलती से किसी रिश्तेदार के जूते उठा लेती है. इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में लड़की की मासूम भूल और उसका निराश चेहरा लोगों को खूब हंसा रहा है.

जीजा के जूते उठाकर भागी साली!

वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा अपने जूते उतारकर बैठा है और तभी उसकी साली धीरे से आकर जोड़ी जूते उठाकर भाग जाती है. जूते चुराते ही वो काफी खुश नजर आती है, क्योंकि उसे लगता है कि उसने चालाकी से जीजा के जूते चुरा लिए. लेकिन जब सच्चाई सामने आती है कि जूते किसी और के हैं, तो उसका उत्साह एकदम गायब हो जाता है. यह मजेदार दृश्य इतना मनोरंजक है कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. इस खबर को वीडियो के सोशल मीडियो पर वायरल होने के आधार पर तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें...लड़की ने मुंह में डालीं तीन तलवारें, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें; देखें वीडियो!

वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि दुल्हन की बहन एक कुर्सी पर मायूस बैठी है, जैसे उसे यकीन ही नहीं हो रहा कि उसने इतनी बड़ी गलती कर दी. यह छोटी-सी घटना शादी के माहौल में और भी रंग भर देती है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

क्या बोले यूजर्स?

एक यूजर ने मजाक में लिखा, "जल्दबाजी में बेचारी से गलती हो गई," जबकि दूसरे ने कहा, "दूल्हा भी जरूर मुस्कुरा रहा होगा." अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं.

 

About the Author
author img
शिव गोविंद मिश्रा

ज़ी हिंदी डिजिटल के ट्रेंडिंग और ट्रेवल सेक्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से ज़्यादा अनुभव. करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर अख़बार से साल 2015 में की. उसके बाद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;