Viral Video : मादा सांप के लिए छत पर लड़ रहे थे दो खतरनाक अजगर, लड़की ने ऐसे कसा शिकंजा; देखें वीडियो!
Advertisement
trendingNow12868687

Viral Video : मादा सांप के लिए छत पर लड़ रहे थे दो खतरनाक अजगर, लड़की ने ऐसे कसा शिकंजा; देखें वीडियो!

Viral Video : हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से आया एक वीडियो प्रकृति के डरावने और अनोखे रूप को दिखा रहा है. वीडियो में महिला स्नेक कैचर तियार्ना को दो नर अजगरों को छत से निकालते देखा गया, जो मादा सांप को लेकर लड़ रहे थे. यह रोमांचक घटना प्रकृति के रहस्यमय व्यवहार और इंसानी साहस दोनों का उदाहरण है.

 

Viral Video
Viral Video

Viral Video : प्रकृति अक्सर अपने अनोखे और कभी-कभी डरावने रूपों से लोगों को चौंका देती है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने दुनियाभर के दर्शकों को हैरान कर दिया. इस वीडियो में बहादुर स्नेक कैचर तियार्ना को एक घर की छत से दो नर कोस्टल कार्पेट पायथन (अजगर) को बाहर निकालते देखा गया, जो एक मादा सांप को लेकर आपस में भिड़ गए थे. यह दृश्य न सिर्फ रोमांचक था, बल्कि प्रकृति के अद्भुत व्यवहार को भी उजागर करता है.

मादा सांप के लिए लड़े अजगर

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो में बताया गया कि क्वींसलैंड (ऑस्ट्रेलिया) के एक घर में छत से अजीब सी आवाजें आ रही थीं, जैसे कुछ फुफकार और टकराव हो रहा हो. जब घर के मालिक ने इसकी जांच कराई, तो स्नेक कैचर को बुलाया गया. तियार्ना ने जब छत में बने एक छोटे से छेद में डंडा डाला, तो अंदर का दृश्य देखकर सब हैरान रह गए. छत के अंदर लगभग 2.5 से 2.8 मीटर लंबे दो नर अजगर, मादा सांप को पाने के लिए आपस में जूझ रहे थे. 

यह भी पढ़ें...दुनिया का वो कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका?

 

इन अजगरों की लड़ाई इतनी जोरदार थी कि उन्होंने एक-दूसरे को कुंडली मारकर दबाने की कोशिश की, जिससे छत में जोर-जोर की आवाजें होने लगीं. चूंकि घर में मैनहोल नहीं था और छत की ऊंचाई भी बहुत कम थी, इसलिए स्नेक कैचर को उन्हें सावधानी से खींचकर बाहर निकालना पड़ा. वीडियो में तियार्ना की बहादुरी साफ झलकती है, जिसने बिना डरे दोनों सांपों को पकड़ा और सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया.हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यती का पुष्टि और समर्थन नहीं करता

निकालते हैं डरावनी आवाजें

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

(@sunshinecoastsnakecatchers)

ऑस्ट्रेलिया में कोस्टल कार्पेट पायथन काफी आम पाए जाते हैं. हालांकि ये जहरीले नहीं होते, लेकिन इनके तेज और नुकीले दांत गंभीर चोट पहुंचा सकते हैं. स्नेक कैचर ने बताया कि दो नर सांपों की लड़ाई कई घंटों तक चल सकती है, और इस दौरान जो फुफकार और टकराने की आवाजें आती हैं, वो काफी डरावनी होती हैं.

About the Author
author img
शिव गोविंद मिश्रा

ज़ी हिंदी डिजिटल के ट्रेंडिंग और ट्रेवल सेक्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से ज़्यादा अनुभव. करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर अख़बार से साल 2015 में की. उसके बाद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;