Viral Video: क्या ये उर्फी का भाई कुर्फी है! शर्ट में बटन की जगह लगाई ऐसी चीज, देखकर चकरा जाएगा दिमाग; गौर से देखें
Advertisement
trendingNow12869078

Viral Video: क्या ये उर्फी का भाई कुर्फी है! शर्ट में बटन की जगह लगाई ऐसी चीज, देखकर चकरा जाएगा दिमाग; गौर से देखें

Viral Video: उर्फी का भाई कुर्फी आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने अतरंगी शर्ट डिजाइन से कई लोगों का ध्यान खींच लिया है, आइए वायरल वीडियो देखते हैं.

Viral Video: क्या ये उर्फी का भाई कुर्फी है! शर्ट में बटन की जगह लगाई ऐसी चीज, देखकर चकरा जाएगा दिमाग; गौर से देखें

Viral Video: अपनी अतरंगी फेंस सेंस के लिए उर्फी को काफी सोना जाता है. सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग तरह के डिजाइन वाले कपड़े देखने को मिलते रहते हैं. इनमें से कोई ड्रेस तो अच्छी होती है लेकिन कई ऐसी ड्रेस होती है कि उन्हें समझ पाना मुश्किल ही नहीं नमुमकिन हो जाता है कि आखिर उर्फी दिखाना क्या चाहती है. अपने अतरंगी ड्रेस के लिए जाने जानी वाली उर्फी की तरह के शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे उर्फी का भाई कुर्फी कहा जा रहा है.

ये है उर्फी का भाई कुर्फी!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अलग तरह की शर्ट में शख्स को देखा जा रहा है. शर्ट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. बटन की जगह दरवाजे पर लगाने वाली कुंडी देख सकते हैं. इतना ही नहीं, इस शर्ट में एक नहीं बल्कि 3 कोलर दिए गए हैं. बाजुओं पर भी कॉलर डिजाइन के साथ अलग कलर और प्रिंट की शर्ट है.

वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स ने कुछ अलग तरह से शर्ट और पैंट पहनी हुई है. नीचे एक स्कर्ट की तरह पेंट है और ऊपर 3 कॉलर वाली शर्ट है. इस लुक को हर कोई बड़े हैरानी के साथ देख रहा है. ध्यान से देखने पर पता चल रहा है कि ये वीडियो वृंदावन के प्रेम मंदिर के बाहर की है. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है.

वायरल वीडियो देख यूजर्स ने लिए मजे

इस वीडियो पर सभी यूजर्स मजे लेते नजर आए. ज्यादातर यूजर्स को इस वीडियो को देखकर उर्फी की याद आई. एक यूजर ने कमेंट किया ‘उर्फी जावेद का भाई.’ दूसरे यूजर ने लिखा कि उर्फी का भाई कुर्फी. जबकि, कुछ ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने इस शख्स के टैलेंट की तारीफ की.

About the Author
author img
सिमरन सिंह

सिमरन सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में 9 साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई हिमालयन यूनिवर्सिटी से की है। साल 2016 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिज...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;