Viral Video : महिला ने शकीरा के गाने पर लाल में किया तगड़ा डांस, मूव्स देख हैरान रह गए लोग; देखें वीडियो!
Advertisement
trendingNow12868716

Viral Video : महिला ने शकीरा के गाने पर लाल में किया तगड़ा डांस, मूव्स देख हैरान रह गए लोग; देखें वीडियो!

Viral Video : साड़ी में केवल पारंपरिक डांस ही संभव है, इस सोच को एक महिला ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से तोड़ दिया. उसने शकीरा के गाने ‘Hips Don’t Lie’ पर सिर पर पल्लू ओढ़कर जबरदस्त डांस किया, जो वायरल हो गया. 

 

Viral Video
Viral Video

Viral Video : अक्सर यह धारणा होती है कि साड़ी पहनने वाली महिलाएं केवल पारंपरिक नृत्य ही कर सकती हैं, लेकिन एक कंटेंट क्रिएटर ने इस सोच को पूरी तरह बदल डाला है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में महिला सिर पर पल्लू ओढ़े शकीरा के फेमस गाने ‘Hips Don’t Lie’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. उसके बेहतरीन डांस मूव्स ने इतना प्रभाव डाला कि खुद प्रियंका चोपड़ा भी इस वीडियो को लाइक किए बिना नहीं रह सकीं.

सकीरा के गाने पर महिला ने किया तगड़ा डांस!

यह भी पढ़ें...दुनिया का वो कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका?

इस वीडियो में देसी साड़ी और वेस्टर्न स्टाइल के डांस का अनोखा मेल सोशल मीडिया यूजर्स को खूब भा रहा है. महिला साड़ी में शकीरा के बोल्ड डांस स्टेप्स को इतनी खूबसूरती से पेश किया है कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. उसकी अदाओं में पारंपरिक अंदाज और मॉडर्न एक्सप्रेशन का शानदार तालमेल देखने को मिल रहा है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता. इस खबर को वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के आधार पर तैयार किया गया है.

क्या बोले यूजर्स?

यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @kanchan_agrawat पर शेयर किया था. अब तक इसे 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1.62 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. यह डांस वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. नेटिजन्स इस दमदार डांस मूव्स के साथ-साथ महिला पल्लू संभालने के अंदाज की भी खूब सराहना कर रहे हैं. एक दर्शक ने लिखा, "डांस करते हुए पल्लू को जिस अंदाज में संभाला, वो भी लाजवाब था." दूसरे ने कमेंट किया, "आपका डांस तो शकीरा से भी बेहतर लगा." वहीं किसी और ने लिखा, "आपकी तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं."

About the Author
author img
शिव गोविंद मिश्रा

ज़ी हिंदी डिजिटल के ट्रेंडिंग और ट्रेवल सेक्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से ज़्यादा अनुभव. करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर अख़बार से साल 2015 में की. उसके बाद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;