Viral Video : सावन के आते ही वातावरण में खुशियों और हरियाली की लहर दौड़ जाती है. गांवों में लोग पेड़ों या घरों के बाहर झूले डालकर झूलने का आनंद लेते हैं. यह परंपरा खासकर महिलाओं और लड़कियों के बीच मेलजोल और उत्साह का प्रतीक बन चुकी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला के झूला झूलने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Viral Video : सावन का महीना आते ही माहौल में एक खास ताजगी और खुशी महसूस होने लगती है. खासतौर पर गांवों में लोग अपने घरों के सामने या पेड़ों पर झूले बांध लेते हैं और सुबह-शाम झूलने का आनंद लेते हैं. झूला झूलना इस मौसम की हरियाली, बारिश और उमंग का प्रतीक माना जाता है, खासकर महिलाओं और लड़कियों के लिए यह आपसी मेलजोल और उत्साह से जुड़ी परंपरा बन चुकी है.
महिला ने छत पर लगाया झूला
अब पेड़ों पर झूले लगना तो आम बात है, लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला अपने घर की छत पर झूला लगाकर उसमें झूलती नजर आ रही है. सावन में लोग अपने घरों में भी झूले लगाते हैं, लेकिन इस महिला ने जो तरीका अपनाया वह सबसे अलग और अनोखा है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने झूला लगाने के लिए एक जोखिम भरा जुगाड़ किया है, जिसकी मजबूती पर सवाल उठ सकता है. लेकिन वह पूरी मस्ती और खुशी के साथ झूल रही है. झूला घर के हॉल में लगाया गया है और पास में खड़े तीन लड़के अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस तरह घर के अंदर झूलना अपने आप में थोड़ा एडवेंचरस भी है, क्योंकि दोनों ओर दीवारें हैं और संतुलन बिगड़ने पर गिरने का खतरा भी हो सकता है.
इस झूले को लगाने में सबसे पहले मजबूत रस्सी का इस्तेमाल किया गया है, जिसे घर की छत पर पंखा लगाने वाली जगह पर टांगा गया है. रस्सियों को दो हिस्सों में बांटकर उन्हें छत से लटकाया गया और अतिरिक्त सहारे के लिए खिड़की की लोहे की ग्रिल से भी बांध दिया गया है. इन रस्सियों में एक मजबूत पटरा भी लटकाया गया है, जिस पर बैठकर महिला झूला झूल रही है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
झूला झूलने में रखें सावधानी
वीडियो में महिला काफी तेज़ी से झूलती दिखाई दे रही है, जो थोड़ा जोखिम भरा भी लग सकता है. इसलिए ऐसे झूलों पर सावधानी से, आराम-आराम से झूलना ही बेहतर होगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aakansha__ghude ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “प्यार का सावन आया है.” अब तक इस रील को करीब 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है.