Viral Video : एक वायरल चैलेंज के चक्कर में रूसी इन्फ्लुएंसर मारियाना बारुतकिना को अपनी सेहत से हाथ धोना पड़ा. हाई हील्स पहनकर स्टंट करते हुए वह किचन काउंटर से गिर गईं, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई. वायरल होने की चाह ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया.
Trending Photos
Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल होने की कोशिश में एक रूसी महिला इन्फ्लुएंसर मारियाना बारुतकिना को खतरनाक स्टंट करना इतना भारी पड़ गया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. 32 वर्षीय मारियाना ने निकी मिनाज स्टिलेट्टो चैलेंज करते हुए हाई हील्स पहनकर किचन काउंटर पर बैलेंस बनाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने पर वह ज़ोर से गिर गईं और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आ गई.
किचन काउंटर से गिरी महिला
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह खुद को एक न्यूट्रिशन बॉक्स और बर्तन पर टिकाने की कोशिश करती हैं, लेकिन असफल रहने पर सीधा पीठ के बल जमीन पर गिरती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब उन्होंने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया था. अब इस वीडियो के वायरल होते ही लोग न केवल उनकी इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं, बल्कि एक नवजात की मां होने के बावजूद ऐसा जोखिम उठाने पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
इन अफवाहों पर सफाई देते हुए मारियाना बारुतकिना ने बताया कि उन्हें "कम्प्रेशन बेंडिंग अनकॉम्प्लिकेटेड फ्रैक्चर" हुआ है, जो कि गंभीर नहीं बल्कि एक हल्का फ्रैक्चर है और अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और उसकी देखभाल के लिए दो नैनी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें...लड़की ने मुंह में डालीं तीन तलवारें, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें; देखें वीडियो!
जहां तक निकी मिनाज स्टिलेटो चैलेंज की बात है, तो यह एक मशहूर टिकटॉक ट्रेंड है जिसकी शुरुआत 2013 में निकी मिनाज के गाने ‘हाई स्कूल’ के एक सीन से हुई थी. उस वीडियो में मिनाज स्विमिंग पूल के किनारे स्टिलेटो हील्स पहनकर एक खास पोज में नजर आती हैं, जिसमें उन्होंने एक पैर को दूसरे पर रखकर नीचे झुकने की स्टाइलिश अदा दिखाई थी. यही स्टाइल आज ट्रेंड बन चुकी है.