WATCH: जिंदा इंसान को निगल गया अजगर, पेट फाड़कर निकाली गई लाश, पिता की चीखें सुनकर भावुक हो गए लोग
Advertisement
trendingNow12836461

WATCH: जिंदा इंसान को निगल गया अजगर, पेट फाड़कर निकाली गई लाश, पिता की चीखें सुनकर भावुक हो गए लोग

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विशाल अजगर ने कथित तौर पर इंसान को जिंदा निगल लिया. अजगर का पेट फूला हुआ दिखता है और लोगों ने उसका पेट चीरकर शव बाहर निकाला. जिसे देखकर लोग भावुक हो गए. 

WATCH: जिंदा इंसान को निगल गया अजगर, पेट फाड़कर निकाली गई लाश, पिता की चीखें सुनकर भावुक हो गए लोग

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद डरावना और भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है. वीडियो में एक विशाल अजगर जमीन पर पड़ा है और उसके पास एक बुजुर्ग व्यक्ति सिर पीट-पीटकर रोता दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस अजगर ने उस शख्स के बेटे को जिंदा निगल लिया है.

अजगर का पेट असामान्य रूप से फूला हुआ

वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर का पेट असामान्य रूप से बहुत ज्यादा फूला हुआ है, मानो उसने कोई बड़ा शिकार किया हो. आसपास मौजूद लोग बता रहे हैं कि अजगर ने एक इंसान को निगल लिया है जो बुजुर्ग व्यक्ति ज़मीन पर बैठकर बेसुध होकर रो रहा है, बताया जा रहा है कि वह उसी निगले गए युवक का पिता है. यह दृश्य इतना भयावह है कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं. अजगर बिना कोई हरकत किए पड़ा है, लेकिन उसका पेट किसी इंसानी शरीर के आकार जैसा दिख रहा है. कुछ देर बाद वीडियो में एक स्थानीय समूह आता है, जो उस अजगर को मार देता है और फिर उसका पेट चीरता है.

पेट से निकला इंसानी शव

पेट चीरने के बाद जो हुआ, उसे देखकर हर कोई सन्न रह गया. अजगर के पेट से एक इंसानी शरीर बाहर निकाला गया, जिसकी हालत बेहद खराब थी. बताया गया कि युवक की पहले ही मौत हो चुकी थी, क्योंकि जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

 

कहां का है यह वीडियो?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @girawadi__official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों को अलग-अलग कमेंट सेक्शन में लोग दुख, गुस्सा और डर जाहिर कर रहे हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कहां की है.

Trending news

;