बनाएगा वीडियो? चल बना... चप्पल से लड़की ने ऑटोवाले को धुना, पुलिस ने छुआए ड्राइवर के पैर
Advertisement
trendingNow12783073

बनाएगा वीडियो? चल बना... चप्पल से लड़की ने ऑटोवाले को धुना, पुलिस ने छुआए ड्राइवर के पैर

Slipper Attack Bengaluru: एक महिला को एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर पर चप्पल से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला का नाम पंखुड़ी मिश्रा है और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वह ऑटो ड्राइवर लोकेश को चप्पल से मारती हुई नजर आ रही है.

 

बनाएगा वीडियो? चल बना... चप्पल से लड़की ने ऑटोवाले को धुना, पुलिस ने छुआए ड्राइवर के पैर

Pankhuri Mishra Viral Video: बेंगलुरु में एक महिला को रविवार को एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर पर चप्पल से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला का नाम पंखुड़ी मिश्रा है और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वह ऑटो ड्राइवर लोकेश को चप्पल से मारती हुई नजर आ रही है. यह घटना शनिवार को हुई जब पंखुड़ी अपने पति के साथ दोपहिया वाहन पर यात्रा कर रही थी.

क्या थी झगड़े की वजह?

पंखुड़ी का आरोप था कि ऑटो ड्राइवर लोकेश ने उसकी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी थी, लेकिन लोकेश ने इस आरोप से साफ इनकार किया. जब लोकेश ने बहस के दौरान इस पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो पंखुड़ी ने गुस्से में आकर उस पर हमला कर दिया. वीडियो में पंखुड़ी को कहते सुना जा सकता है, “बनाएगा वीडियो? चल बना वीडियो.” और इसके बाद वह बार-बार उसे चप्पल से मारती है.

 

 

इसके बाद पंखुड़ी किसी को फोन करती हुई दिखती है और कहती है कि “ऑटो वाला बदतमीजी कर रहा है. पहले इसने मेरी टांग पर गाड़ी चढ़ाई और अब वीडियो बना रहा है.” वहीं उसका पति उस समय बगल में स्कूटर पर बैठा नजर आता है और पूरी घटना का वीडियो बना रहा होता है.

ड्राइवर ने वीडियो क्यों बनाया?

लोकेश ने बाद में बताया कि उसने वीडियो इसलिए बनाना शुरू किया क्योंकि महिला हिन्दी में बहस कर रही थी, जबकि आम तौर पर बेंगलुरु में स्थानीय भाषा कन्नड़ बोली जाती है. इस घटना के बाद पंखुड़ी और उसके पति को ऑटो ड्राइवर से माफी मांगते हुए और उसके पैर छूते हुए भी देखा गया. 

पंखुड़ी ने कहा, “मैं माफी मांगती हूं. मैं प्रेग्नेंट हूं और मुझे डर लग रहा था कि अगर मुझे मिसकैरेज हो गया तो क्या होगा.” पंखुड़ी बिहार की रहने वाली हैं और उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें कन्नड़ लोगों से कोई नफरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा, “हमें बेंगलुरु पसंद है, हमें यहां की संस्कृति और लोग बहुत अच्छे लगते हैं.” घटना के बाद पंखुड़ी को थाने से जमानत मिल गई है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

About the Author
author img
अल्केश कुशवाहा

अल्केश कुशवाहा जी हिंदी डिजिटल ट्रेंडिंग व ट्रेवल सेक्शन के इंचार्ज हैं. उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 13 साल से ज्यादा समय का अनुभव है. उन्होंने करियर की शुरुआत कैनविज टाइम्स अखबार से साल 2012 ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;