दोस्तों संग कर रही थी पार्टी, झगड़ा हुआ तो गुस्साकर SAD REEL बनाने लगी लड़की, 13वीं मंजिल से गिरी और फिर
Advertisement
trendingNow12816922

दोस्तों संग कर रही थी पार्टी, झगड़ा हुआ तो गुस्साकर SAD REEL बनाने लगी लड़की, 13वीं मंजिल से गिरी और फिर

Bengaluru Reel Death: एक 20 साल की लड़की की दर्दनाक मौत हो गई जब वह एक अधूरे निर्माणाधीन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से गिर गई. पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब वह सोशल मीडिया के लिए एक "सैड रील" शूट कर रही थी.

 

दोस्तों संग कर रही थी पार्टी, झगड़ा हुआ तो गुस्साकर SAD REEL बनाने लगी लड़की, 13वीं मंजिल से गिरी और फिर

Woman Falls Reel Bengaluru: बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा इलाके में एक 20 साल की लड़की की दर्दनाक मौत हो गई जब वह एक अधूरे निर्माणाधीन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से गिर गई. पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब वह सोशल मीडिया के लिए एक "सैड रील" शूट कर रही थी. बताया जा रहा है कि यह हादसा आधी रात के वक्त हुआ, जब लड़की अपने दोस्तों के साथ एक प्राइवेट पार्टी में शामिल होने उस बिल्डिंग पर गई थी.

दोस्तों संग पार्टी करने गई थी लड़की 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उस बिल्डिंग में कुछ लड़के और लड़कियां एक साथ पार्टी कर रहे थे. पार्टी के दौरान उनके बीच किसी रिलेशनशिप से जुड़ा विवाद हो गया और इसी बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसी बहस के बाद लड़की अकेले छत पर चली गई और वहां उसने सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए एक दुखभरी रील बनाने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह लिफ्ट के शाफ्ट में गिर गई. गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

रील बनाते वक्त छत से गिरी लड़की

मृतक लड़की बिहार की रहने वाली थी और बेंगलुरु में एक शॉपिंग मार्ट में काम करती थी. हादसे के बाद उसके सभी दोस्त मौके से भाग गए. पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विवाद का कारण क्या था या उसमें लड़की की कोई भूमिका थी या नहीं. इस मामले की पुष्टि डीसीपी (साउथ ईस्ट) फातिमा ने की है. उन्होंने कहा, “हां, वे लोग बिल्डिंग में पार्टी कर रहे थे और फिर वे छत पर रील रिकॉर्ड करने गए. इसी दौरान वह फिसल गई और उसकी मौत हो गई. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि रिलेशनशिप को लेकर कोई झगड़ा था या नहीं. पूरा मामला जांच में है और अननैचुरल डेथ रिपोर्ट (UDR) के तहत केस दर्ज किया गया है.”

परप्पना अग्रहारा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या युवती को किसी तरह से मानसिक दबाव में लाया गया था या फिर यह सिर्फ एक हादसा था. घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर चिंता जताई जा रही है कि कैसे रील्स और वर्चुअल दुनिया की चाह में लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;