Advertisement
trendingPhotos2869338
photoDetails1hindi

12 साल पुरानी एक खौफनाक फिल्म, जिसने लोगों को बार-बार डराया, बजट 1817 Cr और कमाई 17400 Cr, अब आखिरी पार्ट का है बेसब्री से इंतजार

Most Scariest Movie Franchise: आजकल हॉरर फिल्मों का क्रेज लोगों में जबरदस्त देखने को मिल रहा है. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं तो आपने भी ये फिल्म जरूर देखी होगी, जिसने एक-दो बार नहीं बल्कि बार-बार लोगों को डराया. इस फिल्म के अब तक 8 पार्ट आ चुके हैं और लोग आज भी इस फिल्म के सारे पार्ट्स को बार-बार ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं. क्या आपने देखी?

12 साल पुरानी एक खौफनाक फिल्म

1/5
12 साल पुरानी एक खौफनाक फिल्म

हॉरर फिल्मों को देखने का अपना ही एक अलग मजा होता है. खासकर ऐसी फिल्में जिनको देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाए. आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक बार नहीं बल्कि, बार-बार लोगों को डराया. क्योंकि इस फिल्म के 8 पार्ट सिनेमाघरों में आए, जिन्होंने लोगों को खूब डराने के साथ-साथ जमकर पैसा भी कमाया. अब इस फिल्म का एक आखिरी पार्ट आने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फिल्म के आखिरी पार्ट का जारी हुआ ट्रेलर

2/5
फिल्म के आखिरी पार्ट का जारी हुआ ट्रेलर

हाल ही में इस फिल्म का धामकेदार ट्रेलर जारी हुआ, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. ट्रेलर ने इस फिल्म के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया. फिल्म में डर, मिस्ट्री और हैरान करने वाली घटनाओं की भरमार है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि किसी शहर में बुरी शक्तियों ने अपना डेरा जमा लेती हैं. वहां के लोगों को अलग-अलग डरावने अनुभवों से गुजरना पड़ता है. ऐसे में अब बस लोगों इसके थिएटर्स में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

एक-दो नहीं 8 पार्ट्स ने लोगों को खूब डराया

3/5
एक-दो नहीं 8 पार्ट्स ने लोगों को खूब डराया

अब बात करते हैं उस मशहूर हॉरर सीरीज की, जिसका नाम है 'द कॉन्ज्यूरिंग'. इस यूनिवर्स की अब तक कुल 8 फिल्में आ चुकी हैं और सभी सुपरहिट रही हैं. पहली फिल्म 2013 में आई थी और इसके बाद से एक के बाद एक डरावनी फिल्में रिलीज होती गईं. ये फिल्में ना सिर्फ डराने में सफल रहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की. अब इस सीरीज का आखिरी पार्ट आने वाला है, जिसका नाम है 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स'. इसी का ट्रेलर रिलीज हुआ है. 

फिल्म के आठों पार्ट ने की धुआंधार कमाई

4/5
फिल्म के आठों पार्ट ने की धुआंधार कमाई

'द कॉन्ज्यूरिंग' यूनिवर्स की सभी फिल्मों ने हॉरर सिनेमा को नई पहचान दी. पहले पार्ट का बजट 110 करोड़ था और इसने 410 करोड़ की कमाई की थी. 2014 की 'एनाबेल' 54 करोड़ में बनी और 540 करोड़ कमा गई. 2016 की 'द कॉन्ज्यूरिंग 2' 135 करोड़ में बनी और 680 करोड़ कमा गई. इसके बाद 'एनाबेल क्रिएशन', 'द नन', 'एनाबेल कम्स होम', 'द डेविल मेड मी डू इट', और 'द नन 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म करते हुए धांसू कमाई की. 

अब फिल्म के आखिरी पार्ट का बै बेसब्री से इंतजार

5/5
अब फिल्म के आखिरी पार्ट का बै बेसब्री से इंतजार

अब बात करते हैं 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की, तो ये फिल्म इसी साल  5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे माइकल चाव्स ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी वॉरेन फैमिली के असली केस पर आधारित है. ये इस सीरीज की आखिरी फिल्म होगी, इसलिए लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. ट्रेलर के बाद से ही दर्शक टिकट बुक करने की प्लानिंग करने लगे हैं. हर बार की तरह इस बार भी फिल्म डर के साथ-साथ कमाई में भी धमाल मचा सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;