Oscar Winning Blockbuster Movie: हर साल ऐसी कई फिल्में रिलीज होती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं, जिनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जिनको कई अवॉर्ड भी मिलते हैं. लेकिन आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको एक या दो नहीं, बल्कि 5 ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं. इस फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया गया है. इसकी कहानी से लेकर डायरेक्शन और एक्टिंग तब सबकी खूब तारीफ हुई है. साथ ही ये फिल्म उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जिसने कम बजट में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की.
आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं ये पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसको महज 37 दिनों में शूट कर लिया गया था, लेकिन इसमें एक ऐसा सीन था, जिसे फिल्माने में पूरे 10 दिन लग गए थे. इसकी सिनेमेटोग्राफी और निर्देशन इतने शानदार थे कि दर्शक इसके हर सीन में पूरी तरह खो गए. जब फिल्म को अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया, तो इसने धमाल मचा दिया. ऑस्कर जैसे बड़े मंच पर इस फिल्म ने पांच अवॉर्ड अपने नाम किए.
इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर समेत कई बड़ी कैटेगरीज में भी काफी तारीफें मिली. हम बात कर रहे हैं पिछले साल 18 अक्टूबर, 2024 को रिलीज हुई 'अनोरा' की, जिसने ऑस्कर में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग महज 37 दिनों में पूरी कर ली गई थी. हालांकि, इसमें एक 25 मिनट के सीन जरूरी सीन को शूट करने में 10 दिन लग गए थे. अगर वो सीन कम दिन में शूट हो जाता तो शायद फिल्म को बनने में सिर्फ 27 दिन का समय लगता.
इसके अलावा, इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी है. फिल्म में एक फाइट सीन के दौरान, एक्टर युरा बोरिसोव ने अपनी को-स्टार माइकी मेडिसन से कहा था कि वो सीन के दौरान सच में उनको मारे, ताकि सीन ज्यादा से ज्यादा ओरिजनल लगे. फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है. इसमें ब्रुकलिन की एक यंग लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो एक अमीर रूसी परिवार के लड़के से मिलती है. दोनों की नजदीकियां बढ़ती हैं और वे शादी कर लेते हैं. जब ये खबर लड़के के परिवार को लगती है, तो वे इस शादी से नाराज हो जाते हैं.
माता-पिता शादी को तुड़वाने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचते हैं, जिसके बाद कहानी में कई रोमांचक मोड़ आते हैं. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब प्यार मिला. ये फिल्म रोमांटिक ड्रामा कैटेगरी में आती है और इसे शॉन बेकर ने लिखा, डायरेक्ट और एडिट किया है. फिल्म में माइकी मेडिसन, मार्क ऐडश्टीन, यूरा बोरिसोव और कैरन करागुलियन जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. ऑस्कर अवॉर्ड्स में इसे बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर समेत कुल पांच अवॉर्ड अपने नाम किए.
इसके अलावा, इस फिल्म को बेस्ट फिल्म एडिटिंग और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी दिया गया. वहीं, अगर इसके बजट और कमाई की बात की जाए तो विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 52.42 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 358.18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इसे IMDb पर भी 7.7/10 की रेटिंग मिली है. अगर आप भी इस ऑस्कर विजेता फिल्म को देखना चाहते हैं, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़