Advertisement
trendingPhotos2816815
photoDetails1hindi

22 साल की उस लड़की की दर्दनाक कहानी, जो मरकर भी 900 दिनों तक रही जिंदा, फिर एक वीरान फैक्ट्री में मिला कंकाल

Netflix True Story Based Docu-Series: नेटफ्लिक्स पर अक्सर सच्ची कहानियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री स्ट्रीम होती हैं, जिनके पीछे की कहानियां सच में दिल दहला देने वाली होती हैं. आज हम आपको एक ऐसी सच्ची कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के बाद आप लंबे समय तक इसको भूल नहीं पाएंगे और उस 22 साल की लड़की के बारे में ही सोचते रहेंगे, जो मरकर भी 900 दिनों तक जिंदा रही. 

आज तक इस हादसे से नहीं उबर पाया परिवार

1/5
आज तक इस हादसे से नहीं उबर पाया परिवार

कई कहानियां ऐसी होती हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है, लेकिन वो सच में घटी होती हैं. ऐसा ही कुछ दशकों पहले स्पेन में हुआ था. जहां एक पॉश इलाके से एक 22 साल की एक लड़की रोज की तरह जॉगिंग के लिए निकली थी. लेकिन कभी घर वापस नहीं लौट पाती. उस दिन उसके साथ कुछ ऐसा होता है, जो किसी के भी दिल को दहला दे. ये कहानी सुनने में जितनी डरावनी और रोंगटे खड़े कर देने वाली है. उतनी ही इमोशनल करने वाली भी है, क्योंकि उसका परिवार आज भी सदमे से उबर नहीं पाया. 

सालों पुरानी है ये दर्दनाक सच्ची कहानी

2/5
सालों पुरानी है ये दर्दनाक सच्ची कहानी

इसी सच्ची घटना पर बनी नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री '900 Days Without Anabel' में बताया गया है कि कैसे दो किडनैपर्स, एमिलियो मुनोज और कैंडिडो ऑर्टिज, ने 22 साल की एनाबेल के परिवार को सालों तक धोखा देते रहे. उन्होंने करीब 14 बार फोन कर के 150 मिलियन पेसेटास यानी लगभग 9 लाख डॉलर की फिरौती मांगी. उन्होंने एक नकली ऑडियो टेप भी भेजा, जिसमें मुनोज की पत्नी ने एनाबेल की आवाज की नकल की गई थी. सीरीज में असली पुलिस रिकॉर्डिंग और कई अनदेखे ऑडियो टेप भी शामिल हैं. 

दर्शकों को दिल से जोड़ती है ये कहानी

3/5
दर्शकों को दिल से जोड़ती है ये कहानी

इस डॉक्यूमेंट्री को मोनिका पालोमेरो ने निर्देशित किया है. वे पहले भी कई सच्ची घटनाओं पर रिपोर्टिंग कर चुकी हैं. उन्होंने इस केस की गहराई से जांच की और उन लोगों से बातचीत की जो उस समय पुलिस जांच में शामिल थे. डॉक्यूमेंट्री में असली न्यूज फुटेज, नाटकीय सीन और ऑडियो क्लिप्स का इस्तेमाल करके कहानी को इमोशनली तरीके से दिखाया गया है. हालांकि कुछ दर्शकों का मानना है कि एनाबेल की पर्सनल लाइफ और उसके परिवार की भावनाओं को ज्यादा दिखाया जाना चाहिए था कि उन्होंने क्या खोया है. 

मरने के बाद भी 900 दिनों तक रही जिंदा

4/5
मरने के बाद भी 900 दिनों तक रही जिंदा

'900 डेज विदाउट एनाबेल' सीरजी में टोटल 3 एपिसोड्स हैं और हर एपिसोड लगभग 45 से 50 मिनट लंबा है. पहले एपिसोड में अपहरण की घटना और फिरौती के लिए फोन कॉल्स दिखाए गए हैं. दूसरे एपिसोड में पुलिस की जांच और नकली ऑडियो टेप की जांच दिखाई गई है. तीसरे एपिसोड में अपराधियों की गिरफ्तारी और एनाबेल की बॉडी मिलने की कहानी है, जो 900 दिनों बाद एक वीरान फैक्ट्री मिली थी, क्योंकि एनाबेल को किडनैपिंग के बाद ही मार दिया गया था, लेकिन किडनैपर्स परिवार वालों को धोखा देते रहे.

Where To Watch: सीरीज देख हो पाएंगे इमोशनल अटैच

5/5
Where To Watch: सीरीज देख हो पाएंगे इमोशनल अटैच

वे उसके परिवार से 900 दिनों तक फिरौती मांगते रहे और ये दिखाते रहे वो जिंदा है. 1995 में जब दोनों अपहरणकर्ता पकड़े गए, उन्होंने पुलिस को उस फैक्ट्री के बारे में बताया जहां उन्होंने एनाबेल की लाश को दफनाया था. ये सीरीज 22 नवंबर, 2024 को स्ट्रीम हुई थी. इस सीरीज को IMDb पर 6.4/10 की रेटिंग मिली है. कुछ लोगों को इसकी कहानी का तरीका और सस्पेंस अच्छा लगा, वहीं कुछ दर्शकों को यह थोड़ी लंबी और धीमी लगी. हालांकि, ये सच्ची कहानी है. अगर आप भी सच्ची कहानियां देखने के शौकीन हैं तो एक बार इसे जरूर देखें. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;