Advertisement
trendingPhotos2853215
photoDetails1hindi

2156 करोड़ का बजट, 3 साल चली शूटिंग, 9 बार टली रिलीज, अब 5 महीने बाद तोड़ेगी ‘छावा’ से लेकर ‘जुरासिक पार्क’ का रिकॉर्ड

2025 Biggest Mega Budget Movie: वैसे तो इस साल कई मेगा बजट फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त... जी हां, इसी साल एक और मेगा बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है, जिसकी शूटिंग पिछले 3 साल से चल रही है, जिसमें मेकर्स ने 2 हजार 156 करोड़ का रुपये खर्च किए हैं. जिसकी रिलीज डेट एक-दो या तीन बार नहीं बल्कि नौ बार टली और अब वो 2025 के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. 

इस साल के आखिर में आएगी ये जबरदस्त फिल्म

1/5
इस साल के आखिर में आएगी ये जबरदस्त फिल्म

इस साल के आखिर में एक जबरदस्त फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. फिल्म का एक दमदार पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों में एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. खास बात ये है कि इस फिल्म को कई भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा. अगर आप भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो ध्यान रखें ये फिल्म 5 महीने बाद सिनेमाघरों में 2025 की सभी कमाई करने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड तोडे़गी. 

एक ब्लॉकबस्टर फिल्मा है तीसरा सीक्वल

2/5
एक ब्लॉकबस्टर फिल्मा है तीसरा सीक्वल

हम यहां फेमस हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की नई ‘अवतार’ सीरीज की तीसरी कड़ी की बात कर रहे हैं, जिसका नाम Avatar: Fire and Ash है. इसे 20th Century Studios ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 2022 में आई ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का सीक्वल है, जिसे दुनियाभर में काफी पसंद किया गया था. फिल्म में इस बार एक नया विलेन पेश किया जाएगा, जिसका नाम वरांग है. इस खतरनाक किरदार को एक्ट्रेस ऊना चैप्लिन निभा रही हैं, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

पहली दो फिल्म ने की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई

3/5
पहली दो फिल्म ने की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई

अगर पहले की फिल्मों की बात करें, तो 2009 में आई ‘अवतार’ पहली फिल्म थी, जो लगभग 237 मिलियन डॉलर के बजट में बनी थी और इसने करीब 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इसके बाद ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ 250 मिलियन डॉलर के बजट में बनी और इसने भी जबरदस्त कमाई की करीब 19 हजार करोड़ रुपये. अब तीसरी फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी, जिसको बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. 

9 बार टल चुकी है रिलीज डेट

4/5
9 बार टल चुकी है रिलीज डेट

‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की शूटिंग 2017 को न्यूजीलैंड में शुरू हुई थी और इसे ‘द वे ऑफ वॉटर’ के साथ-साथ शूट किया गया. फिल्म की शूटिंग करीब 3 साल चली और दिसंबर 2020 के आखिर में पूरी हुई. हालांकि, इसकी रिलीज की तारीख 9 बार टाली जा चुकी है. आखिरी बार फिल्म को 9 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब ये 19 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि इसे बनाने में भी करीब 250 मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं.

5 महीने बाद बॉक्स ऑफिस पर उड़ाएगी गर्दा

5/5
5 महीने बाद बॉक्स ऑफिस पर उड़ाएगी गर्दा

इस फिल्म में एक बार फिर सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना और सिगोरनी वीवर जैसे शानदार कलाकार अपने-अपने किरदारों में लौट रहे हैं. ये फिल्म पुराने दर्शकों के साथ-साथ नए लोगों को भी पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया में ले जाएगी. इसे भारत में 6 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. इतना ही नहीं, फिल्म के दो और पार्ट ‘अवतार 4’ और ‘अवतार 5’ भी आने वाले हैं, जो अलग-अलग फेज में बन रहे हैं और 2029 और 2031 तक आएंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;