Advertisement
trendingPhotos2870699
photoDetails1hindi

इस मार्वल स्टार ने अपकमिंग पार्ट के लिए प्रोड्यूसर की जेब से निकाले करोड़ों, फर्स्ट पार्ट की पेमेंट से मारी चौगुनी छलांग!

Marvel Studio: मार्वल स्टार स्पाइडर मैन और एक्टर टॉम हॉलैंड सोशल मीडिया पर आए दिन फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. वहीं आज हम अपनी इस खबर में स्पाइडर मैन फ्रेंचाइजी के नए पार्ट से जुड़ी एक दिलचस्प बात का खुलासा करने वाले हैं. आइए जानते हैं..

 

टॉम हॉलैंड

1/5
टॉम हॉलैंड

अब तक मार्वल के कई पार्ट रिलीज हो चुके हैं जो कि दुनियाभर में फेमस हैं. वहीं मार्वल स्टार्स की पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ती ही जा रही है, जिसमें स्पाइडर मैन, हल्क, आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका और थॉर के फैंस की संख्या सबसे ज्यादा है. वहीं बात करें स्पाइडर मैन की तो, इस सीरीज को हर उम्र के दर्शकों से प्यार मिलता आया है. स्पाइडर मैन के कैरेक्टर को अभी तक तीन एक्टर्स प्ले कर चुके हैं जिसमें सबसे पहले स्पाइडर मैन यानी पीटर पार्कर का किरदार एक्टर टोबे मागुइरे ने प्ले किया था जो कि मैसिव हिट हुआ था. 

 

एंड्रयू गारफील्ड-

2/5
एंड्रयू गारफील्ड-

 

 

वहीं स्पाइडर मैन का कैरेक्टर हिट होने के बाद उसे दूसरे नंबर पर एक्टर एंड्रयू गारफील्ड ने निभाया था. उन्होंने 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन', 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन 2' और 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' में काम किया था. इन तीनों पार्ट्स में एक्टर एंड्रयू गारफील्ड को खूब पसंद किया गया था. 

 

टॉम हॉलैंड-

3/5
टॉम हॉलैंड-

 

हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड ने 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' से स्पाइडर मैन के कैरेक्टर की जर्नी साल 2016 से शुरू की थी, जिसमें उनके चुलबुले अंदाज को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

 

'स्पाइडर मैन होमकमिंग'-

4/5
'स्पाइडर मैन होमकमिंग'-

 

'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' के बाद टॉम हॉलैंड ने सोलो फिल्म 'स्पाइडर मैन होमकमिंग' में पीटर पार्कर का रोल किया था. इस मूवी ने न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि कई देशों में तगड़ी कमाई की थी, जिसके बाद टॉम हॉलैंड ग्लोबल स्टार बन गए थे. मगर क्या आप जानते हैं कि इस सुपरहिट मूवी के लिए एक्टर टॉम हॉलैंड को सिर्फ $500K इंडियन रुपए के हिसाब से 43 लाख 856 हजार रुपए पेमेंट मिली थी. 

 

'स्पाइडर मैन: ब्रांड न्यू डे'-

5/5
'स्पाइडर मैन: ब्रांड न्यू डे'-

 

फिल्म 'स्पाइडर मैन होमकमिंग' से टॉम हॉलैंड एक ग्लोबल स्टार बन गए थे मगर फिल्म में उनकी कम पेमेंट से फैंस को निराशा हुई थी. लेकिन मार्वल की अपकमिंग मूवी 'स्पाइडर मैन: ब्रांड न्यू डे' के लिए उन्होंने प्रोड्यूसर की जेब से तगड़ा पैसा निकाल लिया है. जी हां, खबरों की मानें तो स्पाइडर मैन के इस पार्ट के लिए टॉम हॉलैंड ने मेकर्स से $25M यानी 219 करोड़ 25 लाख 62 हजार 500 रुपए की मोटी रकम ली है जो कि 'स्पाइडर मैन होमकमिंग' से कई ज्यादा है. ये फिल्म साल 2026, 31 जुलाई को रिलीज होगी जिसका फस्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिली थी. फिल्म स्पाइडर मैन के अलावा टॉम हॉलैंड अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस ज़ेंडाया के साथ अपने रिश्ते को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;