Advertisement
trendingPhotos2827353
photoDetails1hindi

हरियाली तीज पर अपने पिया के लिए लगाएं मेहंदी, इन 5 डिजाइंस पर टिक जाएगी नजर

Hariyali Teej Mehndi Design: भारत में हम महीने कोई न कोई बड़ा पर्व जरूर होता है. त्यौहारों को लेकर अलग ही धूम रहती है. इनके आते ही चारों तरफ अलग ही रौनक दिखाई देने लगती है. इस साल जुलाई में हरियाली तीज का पर्व है. यह त्यौहार देशभर में 26 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा. हरियाली तीज के दिन सभी महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं और नई साड़ी या सूट पहनती हैं. जिनकी तैयारियां महीनों पहले से ही शुरू कर देती हैं. हरियाली तीज में कपड़ों से भी ज्यादा खास होती है हाथों में लगी मेहंदी. जो न सिर्फ शुभ मानी जाती है, बल्कि महिलाओं की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. अगर आप भी इस हरियाली तीज कुच नई और खास मेहंदी डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो आपके पास बहुत ऑप्शन हैं. आइए जानते हैं मेहदी आकर्षक मेहंदी डिजाइन के बारे में जिन्हें आप इस हरियाली तीज 2025 पर लगवा सकती हैं.

ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन

1/5
ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन

मेहंदी और ज्वेलरी दोनों ही महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाती हैं.अगर इस हरियाली तीज मेहंदी ही आपकी ज्वेलरी बन जाए तो इससे अच्छा क्या होगा. ज्वेलरी डिजाइन में आप हाथों पर ब्रेसलेट, कंगन, अंगूठी बनवा सकती हैं. वहीं अगर आपको ज्यादा भराव पसंद है तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट हो सकती है. यह ट्रेंडिंग डिजाइन काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

मोरक्कन मेहंदी डिजाइन

2/5
मोरक्कन मेहंदी डिजाइन

मोरक्कन मेहंदी डिजाइन पिछले कुछ समय से काफी ट्रेंड में है. इस हरियाली तीज आप अगर कुछ अलग और स्टाइलिश मेहदी लगाना चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट है. यह अपने ज्योमेट्रिक पैटर्न्स और सिंपल लुक से आपकी खूबसूरती बढ़ाएगी. इस डिजाइन में ताजगी के साथ-साथ एक मॉडर्न टच भी देखने को मिलता है.

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

3/5
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

फ्लोरल डिजाइन भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस डिजाइन में गुलाब, कमल और बेल के सुंदर फूलों की आकृति बनाई जाती है जो हाथों को एक शानदार लुक देती है.यह डिजाइन सिंपल और एलिगेंट होती है, खासकर उन महिलाओं के लिए जिन्हें ज्यादा भराव नहीं पसंद होता है. इस डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि मेहंदी रचने के बाद इसमें और भी निखार आ जाता है.

पारंपरिक मेहंदी डिजाइन

4/5
पारंपरिक मेहंदी डिजाइन

अगर आप इस हरियाली तीज ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपके पास पारंपरिक मेहंदी डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं. इस मेहंदी डिजाइन में पेड़ के पत्ते, दूल्हा-दुल्हन, बाराती और मंदिर जैसी आकृतियां बनाई जाती हैं जो तीज जैसे पर्व के लिए बेस्ट है. यह डिजाइन न सिर्फ त्योहार की पवित्रता को दर्शाती है, बल्कि आपकी भावनाओं को भी बताने का काम करती है. हाथों में रचने के बाद यह मेहंदी बहुत ही सुंदर और एलिगेंट लगती है.

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

5/5
अरेबिक मेहंदी डिजाइन

अरेबिक मेहंदी अपने बोल्ड स्ट्रोक्स और फूल-पत्तियों से बनी बेलों के लिए प्रसिद्ध है. इस डिजाइन में हाथों और पैरों पर खुलापन रहता है जिससे यह और भी प्यारी और खिली हुई दिखती है. हरियाली तीज पर यह डिजाइन भी आपके लिए बेस्ट है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;