Advertisement
trendingPhotos2838479
photoDetails1hindi

हर महीने कितने की SIP से 10 साल में बन सकते हैं करोड़पति? एक्सपर्ट्स ने बताया रिटर्न, रिस्क और सही फंड का गणित

आज हर कोई करोड़पति बनने का सपना देखता है, लेकिन सही इन्वेस्टमेंट और स्ट्रेटेजी के बिना यह गोल हासिल करना मुश्किल है. म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक ऐसा विकल्प है, जो नियमित निवेश के जरिए लंबी अवधि में मोटी रकम जुटाने में मदद कर सकता है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट के अनुसार, 10 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करना होगा, जिसमें रिटर्न, जोखिम और सही फंड का चयन अहम भूमिका निभाता है.

कितना निवेश करना होगा?

1/5
कितना निवेश करना होगा?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि 10 साल में 1 करोड़ रुपये का गोल हासिल करने के लिए हर महीने लगभग 40 से 45 हजार रुपये की SIP करनी होगी, अगर औसत वार्षिक रिटर्न 12% से 15% के बीच रहे. फाइनेंशियल एक्टपर्ट मयंक भटनागर के अनुसार, 12% CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) के आधार पर 44,640 रुपये मासिक निवेश से 10 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बन सकता है. वहीं, अगर रिटर्न 15% तक पहुंचे, तो हर महीने 36,000 रुपये के निवेश से भी काम चल सकता है.

रिटर्न और रिस्क का गणित

2/5
रिटर्न और रिस्क का गणित

SIP का रिटर्न बाजार की स्थिति पर निर्भर करता है, जो निश्चित नहीं होता. पिछले डेटा के आधार पर इक्विटी म्यूचुअल फंड औसतन 12% से 18% सालाना रिटर्न दे सकते हैं. मीरा मनी के को-फाउंडर आनंद राठी बताते हैं कि शुरुआती 7 साल में जोखिम लेते हुए स्मॉल या मिड-कैप फंड में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है, जबकि आखिरी 3 साल में लो-रिस्क फंड में शिफ्ट करना समझदारी होगी. हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण रिटर्न घट-बढ़ सकता है, इसलिए निवेश से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता का आकलन जरूरी है.

सही फंड का चयन

3/5
सही फंड का चयन

एक्सपर्ट्स सुझाव देते हैं कि स्मॉल-कैप, मिड-कैप, या मल्टी-कैप फंड लंबी अवधि में हाई रिटर्न दे सकते हैं, लेकिन इनमें खतरा भी ज्यादा होता है. क्वांट स्मॉल कैप फंड और क्वांट ईएलएसएस जैसे फंड पिछले 10 साल में 26% से अधिक रिटर्न दे चुके हैं. निवेशकों को फंड के पिछले परफॉर्मेंस, फंड मैनेजर की विशेषज्ञता और एक्सपेंस रेशियो पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही, डायवर्सिफिकेशन के लिए पोर्टफोलियो को बैलेंस करना जरूरी है.

शुरुआत और अनुशासन

4/5
शुरुआत और अनुशासन

निवेश की शुरुआत जितनी जल्दी हो, उतना बेहतर. युवा इन्वेस्टर्स रिस्क ले सकते हैं, जबकि उम्र बढ़ने पर सेफ ऑप्शन चुनना चाहिए. नियमित निवेश और कंपाउंडिंग ब्याज का लाभ 10 साल में मोटी रकम जुटाने में मदद करेगा. हालांकि, एक्सपर्ट्स चेतावनी देते हैं कि बाजार के रिस्क  को समझते हुए और फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही निवेश करें, क्योंकि पिछला परफॉर्मेंस भविष्य की गारंटी नहीं है.

Disclaimer

5/5
Disclaimer

Disclaimer: ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;