Surya Gochar 2025 in Meen Rashi: होली के दिन ग्रहों के राजा सूर्य भी गोचर कर रहे हैं. सूर्य राशि परिवर्तन करके मीन राशि में प्रवेश करेंगे. जहां पहले से ही राहु मौजूद हैं. सूर्य और राहु की युति से मीन राशि में ग्रहण योग बनेगा. यह ग्रहण योग कई राशियों के लिए अशुभ रहेगा, वहीं 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा.
मीन राशि के स्वामी गुरु हैं और सूर्य व गुरु में शत्रुता का भाव है. इसलिए जब भी सूर्य मीन राशि में आते हैं, खरमास या मलमास लग जाता है. खरमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इस साल 14 मार्च से 15 अप्रैल तक खरमास रहेगा. जानिए ये समय किन 5 राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है.
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सूर्य गोचर बहुत शुभ रहेगा. करियर में उछाल आएगा. आपको बड़ी सफलता मिलेगी. बड़ा धन लाभ होने के योग बनेगा. शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है.
मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य का मीन राशि में गोचर शुभ साबित रहेगा. कारोबार अच्छा चलेगा. नौकरी में नए अवसर मिलेंगे. कामों में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
कर्क राशि के लोगों को लंबे समय के बाद राहत महसूस होगी. काम बनने लगेंगे. करियर के लिए समय अच्छा है. तरक्की के रास्ते खुलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
मकर राशि के जातकों को किस्मत का साथ मिलेगा. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. घर में खुशहाली रहेगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. वहीं मनचाही नौकरी पाने का सपना पूरा होगा.
सूर्य का गोचर कुंभ राशि वालों को लाभ देगा. आपको गुड न्यूज मिल सकती है. धन लाभ होगा. नई जिम्मेदारी मिल सकती है. पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़